Alinagar vidhan sabha Chunav Result: अलीनगर सीट में मैथिली ठाकुर का जादू, काम न आई बिनोद मिश्रा की रिक्वेस्ट
Alinagar election Result: दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है। यहां भाजपा की मैथिली ठाकुर और राजद के बिनोद मिश्रा के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। 2025 के चुनाव में 60.18% मतदान हुआ।

अलीनगर विधानसभा रिजल्ट
डिजिटल डेस्क, अलीनगर(दरभंगा)। र दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अलीनगर नगर विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है। 11 वें राउंड तक बीजेपी की प्रत्याशी लोक गायिका मैथिली ठाकुर 8551 वोटों से आगे है। मैथिली ठाकुर को जहां 38832 वोट मिले हैं, वहीं राजद के बिनोद मिश्रा को 30281 वोट मिले हैं।
7वें राउंड तक बीजेपी की प्रत्याशी लोक गायिका मैथिली ठाकुर 8906 वोटों से आगे है। मैथिली ठाकुर को जहां 25764 वोट मिले हैं, वहीं राजद के बिनोद मिश्रा को 16858वोट मिले हैं।
इस सीट पर बीजेपी की प्रत्याशी लोक गायिका मैथिली ठाकुर 4113 वोटों से आगे है। मैथिली ठाकुर को जहां 11082 वोट मिले हैं, वहीं राजद के बिनोद मिश्रा को 6969 वोट मिले हैं।
अलीनगर से बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर ने कहा कि वह बिहार के लोगों की सेवा के लिए "मानसिक रूप से तैयार" हैं। मैं एक पल के लिए भी नहीं सोचती कि मैं जीतूंगी या हारूंगी, क्योंकि मैं अपनी 30 दिनों की यात्रा से बहुत खुश और संतुष्ट हूं। मुझे पूरा विश्वास है। मुझे लगता है कि मैं यहीं रहूंगी और लोगों की सेवा करूंगी, इसलिए मैं इसके लिए मानसिक रूप से तैयार हूं।"
यह भी पढ़ें- Chapra Vidhan Sabha Chunav Result: छपरा में खेसारी लाल यादव का 'पावर' सीज, बीजेपी की छोटी कुमारी 3085 वोटों से आगे
अलीनगर में बीजेपी की मैथिली ठाकुर और राजद के बिनोद मिश्रा में मुख्य मुकाबला(Alinagar vidhan sabha Election Result 2025) माना जा रहा है। वहीं अन्य दलों की अगर बात करें तो प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने बिप्लव कुमार चौधरी को अलीनगर से अपना उम्मीदवार बनाया है। अलीनगर में कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
2025 के चुनाव में अलीनगर में 60.18 प्रतिशत मतदान(Bihar vidhan sabha chunav Result) हुआ है। वहीं पिछले चुनाव की अगर बात करें तो 2010 में हुए चुनाव में यहां आरजेडी के अब्दुल बारी विजयी रहे थे। 2020 में इस सीट से मुकेश सहनी के वीआईपी के मिश्री लाल यादव विधायक चुने गए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।