Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Free Bijli: किरायेदारों को भी मिलेगा फ्री बिजली का लाभ, बस करना होगा ये एक काम

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 02:37 PM (IST)

    मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के अंतर्गत दरभंगा और मधुबनी के 11 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। यदि खपत 125 यूनिट से कम है तो कोई शुल्क नहीं लगेगा लेकिन अधिक खपत पर शुल्क देना होगा। कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं को मुफ्त सोलर प्लांट मिलेंगे और किरायेदार भी योजना का लाभ उठा सकते हैं।

    Hero Image
    फ्री बिजली योजना से दरभंगा और मधुबनी के साढ़े 11 लाख उपभोक्ता को मिलेगा लाभ

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत अब हर घरेलू उपभोक्ता को हर महीने 125 यूनिट बिजली निशुल्क मिलेगी। योजना के तहत दरभंगा और मधुबनी के 11 लाख 63 हजार दो सौ 62 उपभोक्ताओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरभंगा शहरी के 28,200, दरभंगा ग्रामीण क्षेत्र के 2,63,580, बेनीपुर के 2, 61, 814, मधुबनी के 2, 25, 868, जनगर के 1, 60, 682 और झंझारपुर के 2, 23, 118 उपभोक्ता वर्तमान में 125 यूनिट से कम बिजली खपत कर रहे हैं।

    यह 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ जिलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के घरेलू उपभोक्ताओं को सीधे मिलना है। इसका मतलब यह है कि अगर आपकी मासिक बिजली खपत 125 यूनिट या उससे कम है, तो आपको उस खपत का कोई शुल्क नहीं देना होगा।

    हालांकि, यदि कोई उपभोक्ता निर्धारित 125 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करता है, तो उसे अतिरिक्त खपत की गई बिजली का शुल्क चुकाना होगा।

    दरभंगा व मधुबनी जैसे जिलों के उपभोक्ताओं के मन में इस योजना को लेकर बनी भ्रम की स्थिति को दूर करते हुए अधीक्षण अभियंता अजय कुमार ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा दी गई यह 125 यूनिट मुफ्त बिजली अनुदान योजना, बीपीएल और एपीएल परिवारों सहित कई घरेलू उपभोक्ताओं को सीधा लाभ पहुंचाएगी।

    स्पष्ट किया कि सरकार घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी, जिसका उपभोक्ताओं को कोई भी चार्ज नहीं देना होगा, लेकिन यदि खपत 125 यूनिट से अधिक होती है, तो उपभोक्ताओं को 125 यूनिट के अतिरिक्त खपत किए गए बिजली बिल और एक किलोवाट तक का संबंधित शुल्क चुकाना होगा।

    कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं के घरों पर निशुल्क लगेगा सोलर प्लांट

    विद्युत आपूर्ति अंचल दरभंगा के वरीय प्रबंधक विवेक सिंह ने बताया कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने लक्ष्य रखा है कि तीन वर्षों में घरेलू उपभोक्ताओं को के घरों की छत पर अथवा सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा संयंत्र का अधिष्ठापन किया जाएगा।

    सौर ऊर्जा संयंत्र अधिष्ठापन के लिए कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं (बीपीएल) को पूर्ण वित्तीय सहायता राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी। इसके अलावा, अन्य सभी घरेलू उपभोक्ताओं को भी सौर ऊर्जा संयंत्र अधिष्ठापन के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी।

    कुटीर ज्योति यानी बीपीएल की सूची में दरभंगा ग्रामीण के 82,304, बेनीपुर के 88,119, मधुबनी के 95,493, जयनगर के 60,561 और झंझारपुर के 1,03, 315 उपभोक्ताओं के घरों के छतों पर निशुल्क सौर ऊर्जा संयंत्र का अधिष्ठापन किया जाएगा

    किरायेदारों को भी योजना का मिलेगा लाभ

    दरभंगा शहरी विद्युत कार्यपालक अभियंता विकास कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को योजना को लेकर भ्रम की स्थिति नहीं होनी चाहिए। विभाग ने उपभोक्ताओं के भ्रम को दूर किया है।

    बताया है कि उपभोक्ताओं की ओर से पूछा गया है कि एक निजी घर है। इसमें 10 किरायेदार रहते हैं। ऐसे में किरायेदार के लिए सब मीटर लगा होता है। उन्हें सरकार की इस छूट का फायदा कैसे पहुंचेगा।

    विभागीय स्तर पर ऐसे प्रश्नों के सरल जवाब दिए गए हैं, बताया गया है कि यदि किरायेदार एनबीपीडीसीएल के वैध उपभोक्ता हैं, तो उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।

    उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रति माह 125 यूनिट तक बिजली पूरी तरह मुफ्त मिलेगी। इसमें ऊर्जा शुल्क, फिक्सड चार्ज और बिजली शुल्क तीनों नहीं लगेगा।