नए रेलखंड पर दौड़ा इंजन, लोगों में खुशी
मनीगाछी-सकरी रेलखंड के आमान परिवर्तन के बाद शुक्रवार को पहली बार रेल इंजन को दौड़ाकर ट्रायल लिया गया।
दरभंगा। मनीगाछी-सकरी रेलखंड के आमान परिवर्तन के बाद शुक्रवार को पहली बार रेल इंजन को दौड़ाकर ट्रायल लिया गया। इस दौरान रेलवे निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता स्वयं लाइन का जायजा ले रहे थे। रेल इंजन सकरी से चलकर महराजी गुमटी पार करते हुए फैटकी तक पहुंची। लंबे दिनों के बाद रेलखंड पर इंजन चलते हुए देख लोगों की भीड़ लग गई । नए ट्रैक पर इंजन को दौड़ते देख लोग खुशी से झूम उठे। कहा कि अब इंतजार का समय खत्म होने वाला है । नियमित परिचालन जल्द शुरू होने की उम्मीद जताई गई है।
-----------------------
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।