Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरभंगा में जल्द शुरू होगा एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण, 13 KM होगी लम्बाई; जाम से मिलेगी मुक्ति

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 04:16 PM (IST)

    दरभंगा में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए 13 किलोमीटर लंबे ऊपरी मंजिल सड़क कॉरिडोर का निर्माण जल्द शुरू होगा। बीएसआरडीपी विभाग द्वारा 1300 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस कॉरिडोर का निर्माण गाबर कंस्ट्रक्शन करेगी। इसके साथ ही शहर में कई जगहों पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है जिससे लोगों को जाम से राहत मिलेगी।

    Hero Image
    दरभंगा में जल्द शुरू होगा एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। दरभंगा में बहुत जल्द लोगों को जाम से छुटकारा मिलने जा रही है और 13 किलोमीटर की यह उपरी मंजिल सड़क कॉरिडोर का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है।

    मालूम हो की दरभंगा ऐकमी, लोहिया चौक से लेकर लहेरियासराय टावर चौक होते हुए कर्पूरी चौक, दोनार चौक तक और मुजियम गुमती से लेकर आयकर चौक, होते हुए बेलामोड़ तक बनने जा रही है।

    मालूम हो की इस कॉरिडोर का निर्माण कार्य बीएसआरडीपी विभाग के द्वारा निर्माण कराया जाएगा। जिसकी प्राकलित राशि 1300 करोड़ की होगी।

    कॉरिडोर निर्माण कार्य को लेकर विभाग के पदाधिकारियों की ओर से टेंडर भी हो चुका है और इसका निर्माण कार्य गाबर कंस्ट्रक्शन को दिया गया है। जो दो वर्ष मे तैयार करने की बात बताई गई है।

    बता दें कि दरभंगा शहर में जाम की समस्याओं को लेकर आम लोगों को काफी मशक्कत करना पड़ता था। लेकिन अब इस कॉरिडोर के निर्माण होने से जाम की समस्याओं से लोगों को काफी निजात मिलेगी।

    वहीं, शहर मे ओवरब्रिज निर्माण कार्य भी काफी तेजी से चल रही है। जिसमें बेलामोड, पंडासराय और दिल्लीमोड़, दोनार में ओवरब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है।

    हालांकि, ओवरब्रिज निर्माण कार्य को लेकर पुल निगम कार्यपालक अभियंता रूप नारायण शर्मा ने बताया की कुछ जगहों पर सड़क डायवर्सन भी तैयार किया जा रहा है। जो दिसम्बर माह तक पूरा करने की कोशिश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें