Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga News: कमला नदी का जलस्तर बढ़ने से भेरीयारही में चचरी पुल बहा, 200 परिवार प्रभावित

    Updated: Thu, 08 May 2025 03:30 PM (IST)

    नेपाल में भारी बारिश के कारण कमला नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है। ठेंगहा पंचायत के भेरीयारही गांव का चचरी पुल तेज बहाव में बह गया जिससे लगभग दो सौ परिवारों का प्रखंड से संपर्क टूट गया है। जलस्तर बढ़ने से तटबंध के किनारे मूंग की फसल बर्बाद होने का खतरा है और पशुओं के लिए चारे की समस्या हो सकती है।

    Hero Image
    कमला नदी का जलस्तर बढ़ने से बहा पुल। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, तारडीह। नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के बाद कमला नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पड़ोसी देश नेपाल के कमला नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश के असर के कारण कमला नदी का जलस्तर बुधवार को बढ़ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि के बाद ठेंगहा पंचायत के भेरीयारही गांव जाने के लिए बनाया गया चचरी पुल पानी के तेज बहाव में बह गया। चचरी पुल के बह जाने से गांव के लगभग दो सौ परिवारों का प्रखंड से संपर्क टूट गया है।

    नदी के जलस्तर में अगर और वृद्धि होती है और पानी तटबंध में फैलता है तो इससे तटबंध में सैकड़ों एकड़ भूमि में लगी मूंग की फसल बर्बाद हो सकती है।

    हो सकती है चारा की समस्या

    पानी तटबंध में अगर फैलती है तो पशुपालकों को पशुओं के लिए चारा की समस्या उत्पन्न हो सकती है। भेरीयारही गांव के नवीन यादव ने बताया की अचानक बुधवार को सुबह के सात बजे से नदी के जलस्तर में वृद्धि होने लगी और देखते ही देखते चचरी पुल तेज धारा में बह गया। नाव नदी में ही डूब गई है।

    पुल नहीं होने से सबसे ज्यादा परेशानी विद्यालय आने-जाने में बच्चों के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं को उठानी पड़ रही है। सेवानिवृत शिक्षक बाबू नारायण यादव कहते हैं  कि अमूमन नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी जून जुलाई के दौरान होती थी।

    पहले पानी आने से बढ़ी परेशानी

    लेकिन इस बार नदी में पहले पानी आ जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। नदी में चचरी पुल के बह जाने से आना-जाना प्रभावित हुआ है। पानी घट जाने के बाद भी लोगों की परेशानी रहेगी। पानी कम हो जाने से नाव का आवागमन भी सुचारू रूप से नहीं हो पाएगा।

    इससे पहले ग्रामीण जून तक चचरी के सहारे आना-जाना करते थे। हालांकि, अभी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी से बाढ़ जैसे प्राकृतिक आपदा का खतरा नहीं लग रहा है। तटबंध के पक्कीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हो जाने से बाढ़ के खतरे से लोगों को दो-चार नहीं होना पड़ेगा।

    इसके बावजूद नदी के जलस्तर में वृद्धि हो जाने और चचरी पुल बह जानें से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। गांव के विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि बुधवार की सुबह विद्यालय जाने समय तक सब कुछ सामान्य था, छुट्टी के दौरान आने पर नदी में जलस्तर बढ़ा हुआ था और चचरी पुल भी बह गया।

    बच्चों को हो रही परेशानी

    ग्रामीणों के सहयोग से किसी प्रकार नाव से नदी के उस पार पहुंचे। नदी का जलस्तर इसी तरह रहा तो विद्यालय आने-जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

    हालांकि, नदी के जलस्तर में विधि से विभागीय अधिकारी का कहना है कि यह सामान्य बढ़ोतरी है इससे तटबंध को किसी प्रकार की कोई खतरा नहीं है।

    नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्र में हुई वर्षा और कमला पर बन रहे बैराज के कारण रूके पानी को छोड़ने के कारण जलस्तर में वृद्धि हुई है। ऐसे में विभाग द्वारा किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

    यह भी पढ़ें-

    पटना और लखीसराय जिला सीमा विवाद के समाधान की पहल शुरू, बॉर्डर पर पहुंचे DM मिथिलेश मिश्र

    Bihar Land Survey: नीतीश सरकार का अहम फैसला, जमीन की बदलैन को मिली कानूनी मान्यता; होगा सर्वे