Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना और लखीसराय जिला सीमा विवाद के समाधान की पहल शुरू, बॉर्डर पर पहुंचे DM मिथिलेश मिश्र

    Updated: Thu, 08 May 2025 03:07 PM (IST)

    लखीसराय और पटना जिले के सीमा विवाद (Patna Lakhisarai Border Dispute) को सुलझाने के लिए लखीसराय के जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने पहल की है। बड़हिया प्रखंड ...और पढ़ें

    Hero Image
    लखीसराय पटना सीमा क्षेत्र पर मौजूद (बाएं से) बीडीओ प्रतीक कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी कमला कुमारी व अन्य पदाधिकारी। जागरण

    संवाद सूत्र, बड़हिया (लखीसराय)। लखीसराय एवं पटना जिले के सीमा विवाद (Patna Lakhisarai Border Dispute) को सुलझाने को लेकर लखीसराय के जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की पहल पर बुधवार को प्रशासनिक प्रक्रिया शुरू हुई।

    इसको लेकर बड़हिया और मोकामा अंचल के अधिकारी को सीमा पर पहुंचना था, लेकिन मोकामा सीओ किसी कारणवश स्थल पर नहीं पहुंचे।

    कौन-कौन मौजूद रहा?

    इस मौके पर प्रतिनियुक्त कार्यपालक दंडाधिकारी कमला कुमारी, बड़हिया बीडीओ प्रतीक कुमार, राजस्व अधिकारी जय कुमार, राजस्व कर्मचारी विजय कुमार, सूर्यगढ़ा अंचल अमीन सुशील कुमार एवं बड़हिया अंचल अमीन रूपेश कुमार स्थल पर पहुंचकर वहां की भौतिक स्थिति का जायजा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमा को लेकर क्या है विवाद?

    जानकारी के अनुसार, बड़हिया प्रखंड अंतर्गत महारामचक मौजा में एक विवादित भूमि को लेकर 2022 से पटना उच्च न्यायालय में बिहार सरकार बनाम नरेंद्र नारायण सिंह के बीच केस चल रहा है। नरेंद्र नारायण सिंह द्वारा इस जमीन पर व्यक्तिगत स्वामित्व का दावा किया जा रहा है। सरकार इसे सरकारी जमीन मान रही है।

    उक्त जमीन पटना एवं लखीसराय सीमा पर स्थित है। कानूनी बाधाएं को देखते हुए लखीसराय जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर सीमांकन विवाद को निबटाने के लिए पहल शुरू की गई है। इस दौरान पदाधिकारियों के मौजूदगी में उक्त जमीन कि वीडियोग्राफी आदि कराई गई।

    बीडीओ प्रतीक कुमार और राजस्व अधिकारी जय कुमार ने कहा कि मोकामा सीओ सहित सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में अगले दिन सीमांकन का कार्य होगा। सभी पक्षों की सहमति से सीमा विवाद एवं लंबित मामले का भी समाधान होगा।

    ये भी पढ़ें- Bihar Land Survey: नीतीश सरकार का अहम फैसला, जमीन की बदलैन को मिली कानूनी मान्यता; होगा सर्वे

    ये भी पढ़ें- सभी अंचलों में शुरू होने जा रही नई व्यवस्था, दाखिल-खारिज और परिमार्जन का आवेदन करने में होगी आसानी; रेट फिक्स