मैट्रिक परीक्षा देने से पहले बुझ गया सपना, दरभंगा में कुएं में मिला लापता किशोर का शव
दरभंगा के मुर्तुजापुर गांव में लापता 16 वर्षीय वरुण पासवान का शव कुएं से मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। वरुण 30 दिसंबर से लापता था और मैट्रिक की ...और पढ़ें

मुर्तजापुर में कुएं में किशोर के शव को देखते पुलिस अधिकारी एवं ग्रामीण। जागरण
संवाद सहयोगी, जागरण- बेनीपुर (दरभंगा) । दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र के मुर्तुजापुर गांव के एक कुआं से लापता किशोर का शव मिलने से रविवार को पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में गांव के शंभू पासवान के वरुण पासवान (16) के शव को बाहर निकाला गया।
इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य को एकत्रित किया । डाग स्क्वायड की टीम भी खोजी कुत्ता के सहारे सुराग खोजने की कोशिश की। लेकिन, कोई सफलता नहीं मिली।
वरुण 30 दिसंबर की रात से लापता था। वरुण के पिता ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। जिसमें यह जिक्र किया था वह इस बार मैट्रिक की परीक्षा देने वाला था। खोजबीन के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो वरुण के पिता ने अगले दिन 31 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज कराई। इस बीच पुलिस कोई कार्रवाई करती उससे पहले वरुण का शव कुआं से बरामद हुआ। कुआं के ऊपर ग्रिल लगा हुआ है।
किनारे पर करीब ढाई फीट की जगह खुली हुई है। कुएं से वरुण के घर की दूरी करीब तीन सौ फीट है। स्वजन ने हत्या की आशंका जताई है। कहा है कि हत्या कर शव को कुआं में ठिकाना लगा दिया गया है।
पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। कहा है कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। सूचना पर ग्रामीण एसपी आलोक और बेनीपुर एसडीपीओ वासुकीनाथ झा सदल घटना स्थल का जायजा लिया। आस-पास के लोगों से पूछताछ की। स्वजन से भी घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा को सभी बिंदुओं पर जांच करने का आदेश दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। ऐसे हर पहलुओं पर जांच चल रही है। उधर, पोस्टमार्टम के बाद घर पर शव पहुंचते ही वरुण की मां रीता देवी दहाड़ मारकर रो रही थी। बड़ी बेटी पूजा कुमारी , रूपा कुमारी और छोटे पुत्र सूरज कुमार से बार-बार लिपटकर बेहोश हो रही थी।
वरुण दो भाई और दो बहनों में तीसरे नंबर पर था। उसके पिता गांव में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। ऐसे में वरुण की हत्या क्यों और किसने की, इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा गांव में हो रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।