Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga News: राजस्व महाभियान का क्या फायदा जब कर्मी घर-घर जाकर नहीं कर रहे जमाबंदी पंजी का वितरण

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 07:50 PM (IST)

    राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा चलाए जा रहे महाभियान में अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही हैं। शिविरों में राजस्व कर्मी रैयतों को टाल रहे हैं और बिचौलियों की भूमिका से रैयत परेशान हैं। कई लोगों को अभी तक जमाबंदी पंजी नहीं मिली है और सर्वे कर्मियों की हड़ताल से अभियान प्रभावित हुआ है। जिला राजस्व कार्यालय के अनुसार 31 अगस्त तक 748594 पंजी का वितरण किया गया है।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। भूमि संबंधी दस्तावेज की त्रुटियों में सुधार व पंचायत स्तर पर इसकी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 16 अगस्त से राजस्व महाभियान चला रहा है। शिविर में उपस्थित राजस्व कर्मी जमाबंदी पंजी का वितरण करने के बाद रैयतों को बाद में आकर मिलने की बात कहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन संबंधित कागजात दुरुस्त करने के लिए सरकार के इतने बड़े अभियान को अंचल स्तर के कर्मी प्लीता लगाने पर तुले हैं। रैयतों में भी आक्रोश है। रैयत कहते हैं कि जब बिचौलियों को ही सब तय करना था तो इस महाभियान का कोई मतलब नहीं।

    बिचौलियों के शिविर में काम करने की शिकायत लोग वरीय पदाधिकारी से लेकर अंचल कार्यालय तक करते हैं लेकिन न तो कोई सुनवाई हो रही है और न ही किसी प्रकार की कोई कार्रवाई हो रही है।

    घर-घर जाकर बांटना है पंजी

    शिविर से पूर्व रैयतों का जमाबंदी पंजी घर-घर जाकर वितरण किया जाना है, लेकिन जिन कर्मी को पंजी वितरण करने का दायित्व दिया गया है। उसने पंचायत के किसी दबंग को जमाबंदी पंजी दे दी है। अब उसकी मर्जी से रैयत को पंजी वितरण किया जा रहा है।

    जिससे लोग काफी आक्रोशित हैं। रैयत विमला दास, गुणेश्वर प्रसाद कर्ण, विनोद कुमार कर्ण, सत्यनारायण लाल दास के स्वजन ने बताया कि बिरौल अंचल के नारायणपुर मौजा थाना नंबर 280 में भूमि है। अभी तक जमाबंदी पंजी वितरण करने वाले घर पर नहीं पहुंचे हैं।

    ग्रामीणों ने बताया कि उक्त मौजे का जमाबंदी पंजी का वितरण कर्मी शिशिर कुमार कर रहे हैं। जब उनके मोबाइल फोन पर पूछा तो उसने बताया कि मेरा एक आदमी है। वहां शाम में चले जाएगा। जमाबंदी पंजी मिल जाएगा।

    हड़ताल पर गए सर्वे कर्मी

    राजस्व महाभियान के शुरुआत के दिन ही सभी सर्वे कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। ये सभी पटना में वेतन वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। बताते हैं कि इसकी पूर्व सूचना संघ की ओर से प्रशासन व अंचल स्तरीय पदाधिकारियों को भी दी गई थी। हड़ताल पर चले जाने के कारण इस महाभियान को बड़ा झटका लगने की बात कही जा रही है।

    कार्यालय ने किया वितरण का दावा

    जिला राजस्व कार्यालय के रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल मौजे की संख्या 1314 है। 31 अगस्त तक की रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल जमाबंदी की संख्या 12 लाख 55 हजार 359 है। उक्त तिथि तक रैयतों के बीच 748594 पंजी का वितरण किया गया है।

    शहरी क्षेत्र से शिकायत प्राप्त हुई है। ग्रामीण क्षेत्र से शिकायत कम आ रही है। अभी तक 70 प्रतिशत से अधिक जमाबंदी पंजी का वितरण किया जा चुका है। शिविर के माध्यम से अभी तक 15 हजार से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इन शिकायतों को लेकर रविवार को बैठक बुलाई गई है। जो भी दोषी होंगे। उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    कौशल कुमार, जिला पदाधिकारी, दरभंगा

    comedy show banner
    comedy show banner