Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: फ्रंट सीट से राहुल गांधी ने युवाओं को दिया 'फ्रंट' का मैसेज, 4 सीटों पर फील्डिंग सेट

    राहुल गांधी ने दरभंगा में मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान युवाओं को फ्रंट पर आने का संदेश दिया। उन्होंने जीवछ घाट से यात्रा शुरू की और दरभंगा ग्रामीण नगर केवटी और जाले विधानसभा क्षेत्रों में घूमे। राहुल ने कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया और युवाओं को चॉकलेट देकर प्रोत्साहित किया। कार्यकर्ताओं में नया जोश दिखाई दिया और उन्होंने इसे पार्टी के भविष्य के लिए एक अच्छा संकेत माना।

    By Mukesh Srivastava Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 27 Aug 2025 05:23 PM (IST)
    Hero Image
    फ्रंट सीट से राहुल ने युवाओं काे चॉकलेट दे दिया 'फ्रंट का संदेश

    मुकेश कुमार श्रीवास्तव, दरभंगा। मतदाता अधिकार यात्रा में राहुल गांधी ने फ्रंट सीट पर सवार होकर अपने समर्थकों और युवाओं में जोश भरने के साथ फ्रंट में रहने का संदेश दिया। दरभंगा के जीवछ घाट से उनकी यात्रा शुरू हुई जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए अतरबेल से मुजफ्फरपुर के सीमा में प्रवेश कर गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच उन्होंने दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा नगर, केवटी और जाले विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाली दूरी तय की। जहां उनकी हर जगह फ्रंट सीट सुरक्षित थी। पीछे के सीट पर प्रियंका गांधी, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी आदि बैठे थे, लेकिन किसी में फ्रंट पर आने की आपाधापी नहीं थी।

    पीछे में जो जहां जैसे थे, स्थिर थे। तेजस्वी यादव तो धूप से बचने के लिए कैप और ऊपर मिथिला का गमछा भी डाले हुए थे, लेकिन राहुल फ्रंट पर सवार होकर दूरगामी राजनीति का संदेश दो कदम आगे बढ़कर दे रहे थे। भीड़ में शामिल युवाओं को अपनी ओर जमकर आकर्षित किया।

    इशारा पाते ही युवा उनकी गाड़ी की ओर दौड़ पड़ते थे। पास पहुंचने पर सुरक्षाकर्मी भी सहयोग देने के लिए हाथ बढ़ा रहे थे। फिर क्या था, पल भर में युवा अपने को राहुल के पास खड़े नजर आ रहे थे। जहां राहुल गांधी मतदाता के अधिकार के लिए युवाओं से फ्रंट पर आने की नसीहत दे रहे थे। साथ ही चॉकलेट देकर उत्साह भी भर रहे थे।

    यात्रा के दौरान राहुल ने अपने उन तमाम कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर दिया जो वर्षों से अपने को राजनीति में पिछलग्गू मान रहे थे। यात्रा में शामिल कई ऐसे वृद्ध, युवा, महिला कार्यकर्ता शामिल थे जो कल तक पार्टी की बैठकों से दूर रहते थे, लेकिन राहुल-प्रियंका के आने से सभी अपने-अपने घर से निकलकर सड़क तक पहुंच गए।

    जलवार के मनीष ठाकुर ने बताया कि यह यात्रा अपने को निसहाय मानने वाले कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए अमृत का काम किया है। राहुल गांधी ने फ्रंट से फ्रंट पर आने का जो संदेश दिया है, उसका दूरगामी लाभ मिलने वाला है।

    पंचोभ के पवन कुमार झा ने बताया कि सड़क पर पार्टी के झंडा-बैनर थामे कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने यह जता दिया कि अब उन लोगों का समय आ चुका है। दानी के रहमत अली ने बताया कि कल तक हमारे कार्यकर्ता शिथिल बने हुए थे, लेकिन राहुल और प्रियंका ने सभी को जगा दिया है। अब हमारी वोट की कोई चोरी नहीं कर सकता है।

    उधर, भीड़ में शामिल कार्यकर्ता और समर्थक राहुल को फ्रंट में देखकर गदगद हो रहे थे। इसे पार्टी के भविष्य के रूप सभी चर्चा कर रहे थे। बिहार में उनकी पार्टी का जनाधार बढ़ा है यह यात्रा ने जता दिया है, यह भाव और आत्मविश्वास हर कार्यकर्ताओं के चेहरे पर नजर आ रहा था।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार की इस सीट पर महागठबंधन में घमासान, कांग्रेस-राजद में टिकट को लेकर रस्साकशी!

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: '20 साल तक मुख्यमंत्री रहे, लेकिन अब चुनाव से दो महीने पहले...'; नीतीश पर बरसे PK