Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दरभंगा में अपराधियों का कहर, स्वर्ण व्यवसायी से 40 लाख के सोना-नकदी लूटे

    By Laltuna Jha Edited By: Dharmendra Singh
    Updated: Sun, 04 Jan 2026 09:52 PM (IST)

    रविवार देर शाम दरभंगा के बहेड़ा थाना क्षेत्र में एक स्वर्ण व्यवसायी संजय सोनी को ब्रह्मस्थान के पास लूट लिया गया। अपराधियों ने डंडे से हमला कर उनसे लग ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    इसमें प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    संवाद सहयोगी, बेनीपुर दरभंगा । बहेड़ा थाना क्षेत्र के आशापुर बहेड़ा मार्ग के ब्रह्म स्थान के निकट रविवार की देर शाम करीब आठ बजे एक स्वर्ण व्यवसायी पर हमला कर लगभग 350 ग्राम सोना, एक लाख पचास हजार रुपये नकद लूट कर अपराधी फरार हो गए।

    लूटे गए सोना का बाजार मूल्य करीब 40 लाख रुपये आंका जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, बहेड़ा निवासी संजय सोनी बेनीपुर भरत चौक पर नेहा ज्वेलर्स की दुकान चलाते हैं। रविवार की देर शाम दुकान बंद कर अपने एक कर्मी के साथ घर जा रहे थे। इसी दौरान आशापुर बहेड़ा के बीच ब्रह्मस्थान के निकट पीछे से मोटरसाइकिल पर बैठे व्यवसायी सोनू के सिर पर डंडा से प्रहार कर गिरा दिया।

    बदमाशों के हमला करने पर कर्मी भाग खड़ा हुआ। इस बीच बदमाश डिक्की खोलकर उसमें रखे हुए सोना एवं नकद लेकर फरार हो गए। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लाठी से मार कर लगभग 350 ग्राम सोना लूट गया है।

    आशापुर बहेड़ा मार्ग में लगे सीसी कैमरे को खंगालने में पुलिस जुटी हुई है। इधर सूचना मिलते ही एसडीपीओ वासुकीनाथ झा घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गए हैं। पुलिस आसपास में लगे सीसी फुटेज को खंगालने में जुटी है।

    डेबिट कार्ड फंसाकर 33 हजार की निकासी

    दरभंगा । विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कादिराबाद निवासी विमल कुमार सिंह के डेबिट कार्ड को उचक्कों ने उड़ाकर 33 हजार पांच सौ रुपये खाते से निकासी कर ली। इसे लेकर पीड़ित ने विश्वविद्यालय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    कहा है कि बेला सुंदरपुर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से रुपये निकासी करने गए थे। जहां उनका कार्ड फंस गया। मदद के लिए दीवार अंकित हेल्पलाइन नंबर पर काल किया। इसके बाद फोन उठाने वाले शख्स ने झांसा देकर कादिराबाद बस स्टैंड पर आने को कहा। जहां जाने के बाद ना तो कोई मिला और ना ही दोबारा फोन रिसीव किया।

    थकहार वे वापस एटीएम के पास गए। जहां से उनका एटीएम कार्ड गायब था। कुछ समझते उससे पहले उनके मोबाइल पर 33 हजार पांच सौ रुपये निकासी का मैसेज मिल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस एटीएम में लगे सीसी कैमरे के फुटेज के आधार पर कार्रवाई करने में जुट गई है।

    थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि बहुत जल्द मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। आसपास के लोगों ने कहा कि यहां पहले भी इसी तरह कई लोगों के साथ धोखाधड़ी हो चुकी है, लेकिन न तो बैंक प्रबंधन जागरूक हुआ और न पुलिस।