Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election: दरभंगा ग्रामीण पर NDA तो नगर में महागठबंधन की हालत पस्त, इस बार क्या है समीकरण?

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 02:57 PM (IST)

    दरभंगा में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। दरभंगा ग्रामीण और दरभंगा नगर विधानसभा क्षेत्रों के चुनावी समीकरण उलझ गए हैं जिससे राजनीतिक दलों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। पाला बदलने से समीकरण बिगड़ा है क्योंकि फराज फातमी राजद में और अमरनाथ गामी भाजपा में शामिल हो गए हैं।

    Hero Image
    विधानसभा चुनाव में दरभंगा का हाल। फाइल फोटो

    मुकेश कुमार श्रीवास्तव, दरभंगा। विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बजने से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। हर दल और नेता क्षेत्र में चुनावी गणित बनाने में जुट गए हैं। ऐसे में मिथिला की हृदय स्थली में दरभंगा ग्रामीण और दरभंगा नगर विधानसभा की राजनीति गणित को सुलझाना सत्ता और विपक्ष की पार्टी के लिए चुनौती साबित हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, 2020 के चुनाव में दरभंगा ग्रामीण से एनडीए के जदयू से प्रत्याशी रहे केवटी के पूर्व विधायक फराज फातमी ने अपना पाला बदलकर राजद में और दरभंगा नगर से राजद से चुनाव लड़ने वाले हायाघाट के पूर्व विधायक अमरनाथ गामी भाजपा में शामिल हो गए हैं।

    ऐसी स्थिति में राजद और एनडीए को दोनों सीट से चुनाव लड़ाने के लिए नए पहलवान की तलाश है। हालांकि, लंबे अवधि से दरभंगा ग्रामीण सीट पर सत्ता पक्ष और दरभंगा नगर में विपक्ष की पार्टी को जीत नहीं मिली है।

    दोनों ही सीट पर एक-दूसरे को चुनौती तो दे रहे हैं, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है। ऐसी स्थिति में 2025 का चुनाव और टफ होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

    पाला बदलने से बिगड़ा समीकरण

    दरभंगा ग्रामीण पर 1990 से अब तक जनता दल और इससे बने राजद का कब्जा है। यहां भाजपा अथवा जदयू को अब तक जीत का स्वाद नहीं मिला है। वर्तमान में 1995 से विलोपित मनीगाछी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे ललित कुमार यादव इस सीट से एनडीए के प्रत्याशी को 2010 से पटखनी दे रहे हैं।

    ऐसे में यहां हर चुनाव में सत्ता पक्ष को चुनौती मिल रही है। उधर, दरभंगा नगर विधानसभा क्षेत्र की यही स्थिति बनी हुई है। जहां 2005 से भाजपा के संजय सरावगी विधायक हैं। यहां विपक्ष के नेता हर चुनाव में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए तिकड़म करते हैं, लेकिन हार का ही सामना करना पड़ता है।

    अब तो दरभंगा ग्रामीण से 2020 में जदयू से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी फराज फातमी और दरभंगा नगर से राजद के प्रत्याशी रहे अमरनाथ गामी निर्वाचित विधायक के दल के सारथी बन गए हैं। ऐसे में दोनों सीट पर होने वाला चुनाव फिर से सत्ता और विपक्ष की पार्टी के लिए चुनौतियों से भरा हो सकता है।

    ऐसे राजनीति में भाग्य आजमाने वाले नेता अपने तरकश से बाण छोड़ने लगे हैं। यथा हर ओर चुनावी तैयारी शुरू है। कार्यकर्ताओं का सम्मेलन, बैठक, जनसंपर्क अभियान सहित समारोह और उत्सव में नेताओं के शामिल होने का सिलसिला तेज हो गया है।

    शहरी विधानसभा में इस बार सरावगी के मुकाबले विपक्ष के किस दल से कौन उम्मीदवार होगा? इस पर भी समीकरण निर्भर करेगा। यही स्थिति दरभंगा ग्रामीण की है। राजद के मुकाबले भाजपा, जदयू, रालोजपा या हम से कौन आता है इसकी भी चर्चा मतदाताओं के बीच होने लगी है।

    दरभंगा ग्रामीण से निर्वाचित विधायक

    नेता पार्टी कार्यकाल
    जगदीश चौधरी जनता दल 1990-1995
    मोहन राम जनता दल 1995-2000
    पीतांबर पासवान राजद 2000-2005
    पीतांबर पासवान राजद दोनों चुनाव 2005-2010
    ललित कुमार यादव राजद 2010-2015
    ललित कुमार यादव राजद 2015-2020
    ललित कुमार यादव राजद 2020-2025

    दरभंगा नगर से निर्वाचित विधायक

    नेता पार्टी कार्यकाल
    संजय सरावगी भाजपा 2005 फरवरी
    संजय सरावगी भाजपा 2005 नवंबर-2010
    संजय सरावगी भाजपा 2010-2015
    संजय सरावगी भाजपा 2015-2020
    संजय सरावगी भाजपा 2020-2025