Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga Crime News: पिता की संपत्ति हड़पने के लिए छोटे भाई को ट्रक से कुचलवाया, ऐसे हुआ खौफनाक साजिश का खुलासा

    By Mukesh SrivastavaEdited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Wed, 13 Dec 2023 03:35 PM (IST)

    Bihar News विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के बेला दुर्गा मंदिर चौक स्थित पांच दिसंबर की देर रात जय कुमार पासवान को धक्का देकर चलती ट्रक कुचलवा कर हत्या कर देने के मामले में दिन प्रतिदिन रहस्य से पर्दा उठता जा रहा है। इसका खुलासा सोमवार को गिरफ्तार किए गए चिंटू पासवान ने गिरफ्तारी बाद की। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि खिला-पिलाकर अर्जुन पासवान ने ट्रक के नीचे धक्का देकर गिरवा दिया।

    Hero Image
    दरभंगा में बड़े भाई ने छोटे भाई को ट्रक से कुचलवाया (जागरण)

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के बेला दुर्गा मंदिर चौक स्थित पांच दिसंबर की देर रात जय कुमार पासवान को धक्का देकर चलती ट्रक कुचलवा कर हत्या कर देने के मामले में दिन प्रतिदिन रहस्य से पर्दा उठता जा रहा है। जय कुमार पासवान की मौत के मामले में पुलिस के अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि पैतृक संपत्ति हड़पने के उद्देश्य से उसके मझले भाई अर्जुन पासवान ने ही हत्या की साजिश रची थी। इस क्रम में उसे ट्रक के नीचे धकेल दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे हुआ खुलासा

    इसका खुलासा सोमवार को गिरफ्तार किए गए चिंटू पासवान ने गिरफ्तारी बाद की। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि खिला-पिलाकर अर्जुन पासवान ने ट्रक के नीचे धक्का देकर गिरवा दिया। वारदात के बाद वह दौड़ते हुए फरार हो गया।

    इसके बाद पुलिस अब अर्जुन की खोज तेज कर दी है। हालांकि, मामले के सूचक बिरजू पासवान की पुत्री ममता देवी अपने चाचा अर्जुन पासवान का बचाव की है। कहा कि उन लोगों के बीच कोई विवाद नहीं था। वारदात के समय चौक पर खुद वह दवा खरीद रही थी।

    इसी बीच चिंटू उसके छोटे चाचा के साथ मारपीट कर रहा था। देखने पर जब पहुंची तो चाचा को बचाने की कोशिश की। इस पर चिंटू ने हत्या करने की बात कही। इसी बीच मझले चाचा अर्जुन पासवान पहुंचे, उन्होंने भी चिंटू को समझाने की कोशिश की। बात नहीं मानने पर मझले चाचा अन्य लोगों को बुलाने गए। इसी बीच चिंटू उनके छोटे चाचा को धक्का देकर चलती ट्रक के नीचे गिरा दिया।

    इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर, अब सवाल उठता है कि जब चिंटू ने धक्का देकर हत्या कर दी तो स्वजन सच्चाई जानने के बाद भी सड़क दुर्घटना की प्राथमिकी क्यों दर्ज कराई, चिंटू पासवान को क्यों बचाने की कोशिश की। दरअसल, कुछ लोगों ने अर्जुन पासवान की करतूत को देख लिया था। इसके बाद सीसी कैमरे का फुटजे पुलिस को मुहैया करा दिया।

    असली में बिरजू और अर्जुन ही सहोदर भाई

    इसके तहत चिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, मोहल्ला के लोगों का कहना कि मृतक जय कुमार पासवान कहने को तीन भाई है, लेकिन असली में बिरजू और अर्जुन ही सहोदर भाई है। जय कुमार पासवान की मां फुलिया देवी उसे गोद ली थी। हालांकि, घर और परिवार के लोग तीनों को भाई के रूप में ही जानते हैं। उधर, पिता की मौत के बाद बिरजू और अर्जुन अपना-अपना घर बनाकर रहने लगा।

    जबकि, छोटे भाई जय कुमार को घर बनाने के लिए कोई जगह नहीं दिया। ऐसी स्थिति में उसकी शादी भी नहीं हुई। वह जिस होटल में काम करता था वहीं सोता था। बार-बार जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस बीच छोटे भाई को रास्ते से ही हटा दिया गया। संयोग रहा है कि सीसी कैमरे का फुटेज सामने आ गया, अन्यथा जय कुमार की मौत पहेली बनकर रह जाती।

    यह भी पढ़ें

    Bihar IAS Posting: बिहार में 10 आईएएस की पोस्टिंग, टॉपर शुभम कुमार को बड़ा पद, CM नीतीश ने अपने क्षेत्र में दी ड्यूटी

    Bihar News: शिक्षा माफिया बच्चा राय के घर 'नोटों का पहाड़', गिनती करते-करते हांफी मशीन, पुलिस को मिले अहम सुराग