Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga Crime News: समधन की गला रेतकर हत्या करने का था आरोप, अब आरोपी समधी को मारी गोली, जानें पूरा विवाद

    By Mukesh SrivastavaEdited By: Jagran News Network
    Updated: Wed, 18 Oct 2023 04:10 PM (IST)

    दरभंगा के बहेड़ी में एक शख्स की गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की गई। यह समधी-समधन पक्ष के बीच का मामला बताया जा रहा है। लड़की पक्ष ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

    Hero Image
    दरभंगा के बहेड़ी में शख्स को मारी गोली (जागरण)

    संवाद सहयोगी,बहेड़ी/दरभंगा। Darbhanga News: बिहार के दरभंगा के बहेड़ी थाना क्षेत्र के नौलखा और सीमा गांव के बीच मंगलवार की देर शाम करीब आठ बजे बाइक सवार बदमाशों ने एक अधेड़ को गोली मारकर जख्मी कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी हायाघाट थाना क्षेत्र के कोठरा गांव निवासी राधाकृष्ण मंडल को बहेड़ी पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। उसके पांव में गोली लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना स्थल से कोई खोखा नहीं मिला है। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने बताया कि राधाकृष्ण से कोई लूटपाट नहीं हुई है। बहेड़ी में पुत्र दुकान चलाता है। जहां से वह पैदल अपने घर की ओर जा रहा था। जब यह जानने की कोशिश की लगभग 15 किमी पैदल जाने की क्या जरूरत थी तो उसने कहा कि पुत्र बाइक लेकर नहीं आया तो पैदल ही चल दिए। इसी बीच बाइक सवार तीन लोगों ने उस पर फायरिंग कर दी। इसमें एक गोली उसके बाएं पांव में लगी है।

    पीड़ित ने बहू के भाई पर लगाया आरोप

    थानाध्यक्ष ने कहा कि पूरे मामले की जांच चल रही है। आरोपितों को पहचानने की बात कही है। हालांकि, अभी प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कोई आवेदन नहीं दिया है। हर बिंदु पर जांच चल रही है। उधर,बताया जाता है कि जख्मी शख्स ने बहेड़ी थानाक्षेत्र के दोहट नारायण गांव निवासी अपनी बहू के भाई समेत अन्य पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कहा कि बाइक पर सवार मधुबन के भीम सिंह, दोहट नारायण के मंजेश कुमार और एक अन्य अज्ञात ने गोली मारी है। इसमें मंजेश उसकी पतोहू का भाई है।

    घायल शख्स पर समधन की गला रेतकर हत्या करने का आरोप

    बता दें कि राधाकृष्ण मंडल के पुत्र विकास मंडल से दोहट नारायण गांव निवासी रामस्वरूप मंडल की पुत्री सुधा कुमारी की शादी हुई है। दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। इस कारण काफी दिनों से सुधा अपने मायके में रहती है। इस बीच पांच अगस्त 2022 को मोबाइल पर विकास ने अपनी पत्नी को फोन पर सास की हत्या करने की धमकी दी। अगले दिन ही सास लालदाय देवी (50) की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।

    बहू ने लगाया था ससुराल पक्ष पर अपनी मां की हत्या का आरोप

    इस मामले में सुधा ने अपने पति विकास सहित ससुर राधाकृष्ण को आरोपित किया था। इस मामले में दोनों पिता पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। करीब दो माह पहले राधाकृष्ण जेल से बाहर आया था। इस बीच उसे गोली लगने से क्षेत्र में तरह-तरह कह चर्चाएं हो रही है। घटना स्थल से समधियाना की दूरी लगभग पांच किमी है जबकि, राधाकृष्ण घर सात किमी की दूरी पर है।

    यह भी पढ़ें-Bihar: 'जब मांग के बाद मेरी गोद भी उजड़ जाए तो क्या करूंगी', बेटे की गिरफ्तारी पर रोई शहाबुद्दीन की पत्नी

    यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: पुत्र की हत्या के ढाई महीने बाद व्यवसायी पिता को भी बदमाशों ने गोलियों से भूना, मौत