Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के इस एयरपोर्ट पर पड़ा अहमदाबाद विमान हादसे का बुरा असर, टिकट कैंसिल करा रहे यात्री

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 05:49 PM (IST)

    अहमदाबाद विमान हादसे के कारण दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में कमी आई है। स्पाइसजेट इंडिगो और आकासा एयरलाइंस के 10% यात्रियों ने टिकट रद्द करा दी है। विमानों में सीटें खाली रह रही हैं जिससे एयरलाइंस कंपनियों को नुकसान हो रहा है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष यात्रियों की संख्या कम है लेकिन भविष्य में सुधार की उम्मीद है।

    Hero Image
    अहमदाबाद विमान हादसे का असर दरभंगा एयरपोर्ट की उड़ान सेवा पर भी

    संवाद सहयोगी, दरभंगा। अहमदाबाद विमान हादसे (Air India Plane Crash) का असर दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) की उड़ान सेवा पर दिख रहा है। हादसे के बाद स्पाइसजेट, इंडिगो और आकासा एयरलाइंस के विमान में दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वाले 10 प्रतिशत लोग अपनी टिकट कैंसिल कराकर ट्रेन, बस आदि से सफर करना मुफीद समझ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे विमान में आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु से आने व जाने वाले विमानों में सीटें खाली रह रही हैं। पिछले वर्ष जून माह में केवल स्पाइसजेट और इंडिगो के विमान दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद के बीच कुल 10 फेरा लगा रहे थे।

    कम संख्या में फ्लाइट के परिचालन के बावजूद 294 विमानों का आवागमन हुआ था। जिसमें चार विमान रद किए गए। इससे 43,052 यात्रियों ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद शहरों के बीच आवागमन किया, जबकि इस बार जून माह में स्पाइसजेट, इंडिगो के बाद आकासा एयरलाइंस कंपनी के विमान बढ़े हैं।

    स्पाइसजेट कंपनी के विमान दरभंगा और दिल्ली के लिए चार और मुंबई-बेंगलुरु हवाई मार्ग पर एक-एक फेरा लगाते हैं। इंडिगो के विमान दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता के बीच प्रतिदिन एक एक चक्कर लगाते हैं। दरभंगा और मुंबई के बीच सप्ताह में चार दिन रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ान सेवा है। वहीं, आकासा एयरलाइंस कंपनी अप्रैल माह से प्रतिदिन संचालित है।

    यानी अभी दरभंगा एयरपोर्ट से प्रतिदिन 12 से 14 विमानों का संचालन किया जा रहा है। इस जून माह में अबतक 232 विमान विभिन्न शहरों के बीच आवागमन किए हैं। इसमें केवल आठ विमानें रद हुई हैं। इस दौरान 36,894 यात्रियों ने आवागमन किया है। विमान के अनुसार यात्रियों का आवागमन नहीं होने से एयरलाइंस कंपनियों को नुकसान सहना पड़ रहा है।

    एक विमानन कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि यह स्थिति फिलहाल सक्रिय रहेगी। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद अन्य माह के अपेक्षा इस माह में टिकटों की बुकिंग कम चल रही है। इससे एयरलाइंस कंपनी को नुकसान देखना पड़ रहा है।

    इस बाबत पूछने एयरपोर्ट डायरेक्टर नावेद नजीम ने बताया कि इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं, इस बाबत प्रमंडलीय चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन सुरेका ने कहा कि अहमदाबाद हादसे का घरेलू उड़ान सेवा पर प्रभाव नहीं पड़ा है। पिछले साल से जून माह का आंकड़ा कम दिख रहा है, वह आने वाले दिनों में बढ़ जाएगा।