Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar: 'प्रतिदिन लोग रोटी-रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश में जा रहे...', चिराग के नए बयान से बिहार में सियासत तेज

    Updated: Sun, 18 May 2025 10:29 PM (IST)

    उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के विलय के बाद बिहार ग्रामीण बैंक का आईपीओ आने वाला है। वित्त मंत्रालय ने आईपीओ जारी करने के निर्देश दिए हैं जिसके विरोध में ग्रामीण बैंक यूनियनों ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है। सरकार बैंक में अपने 36% तक शेयर बेचकर पूंजी जुटाना चाहती है जिसे निजीकरण के रूप में देखा जा रहा है।

    Hero Image
    विकसित भारत में होगी बिहार की महती भूमिका : चिराग

    संवाद सहयोगी, दरभंगा। लोजपा आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि पीएम मोदी के विकसित भारत में बिहार की महती भूमिका होगी।

    इसमें बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट का नारा साकार होगा। रविवार को दरभंगा शहर के एक निजी कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक देश को विकसित राष्ट्रों की अगली पंक्ति में खड़ा करने का वादा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें बिहार में उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था होगी, जिससे कि हमारे बच्चे और छात्रों को पलायन नहीं करना पड़ेगा। आबादी के अनुपात में स्कूल कॉलेज होंगे, विश्वविद्यालय होंगे, शिक्षक और कर्मचारी होंगे।

    ऐसी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था होगी कि किसी को यहां से जाना ही नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि लोजपा आर इस बात को लेकर चिंतित है कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी बिहार में पलायन एक बड़ी समस्या है।

    प्रतिदिन लोग रोटी रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश में जा रहे हैं। हमारी पार्टी इस समस्या को लेकर गंभीर है। हमारे कार्यकर्ता चाहते हैं कि पलायन की समस्या का कारगर समाधान किया जाए।

    इतना ही नहीं, रोटी रोजगार को लेकर जो बिहारी पलायन कर गए हैं, उन्हें वापस लाकर उनके लिए रोजगार मुहैया कराया जाए। लोजपा आर इस दिशा में गंभीरता पूर्वक कार्य कर रही है।

    बिहार आज अपनी पहचान बनाने में सफर रहा- चिराग

    उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार रोज दिन विकास के नए आयाम गढ़ रही है। बिहार में सबकुछ सही दिशा में जा रहा है। हम सब लोग मिल-जुलकर काम कर रहे हैं।

    इससे बिहार आज अपनी पहचान बनाने में सफर रहा है। इधर, मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 2025 में बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई रिक्ति नहीं है।

    नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बिहार में चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज कर सरकार बनाएगी। कार्यक्रम का संचालन लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ शाहनवाज अहमद कैफी ने की। प्रदेश उपाध्यक्ष और दरभंगा प्रभारी डा. इंतखाब आलम ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।

    तेजस्वी को नसीब नहीं होगी सीएम की कुर्सी : मदन सहनी

    उधर, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने रविवार को राजकीय अतिथिशाला में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और मिशन 2025 की रणनीति पर चर्चा की।

    उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए इतनी मजबूती से लड़ेगा कि महागठबंधन को एक-एक सीट के लिए तरसना पड़ेगा।

    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको सीएम की कुर्सी नसीब नहीं होगी। सिर्फ मंच से भाषण देकर और भीड़ को हाथ दिखाकर कोई नेता नहीं बनता। 2025 के विधानसभा चुनावों के बाद भी नीतीश कुमार ही बिहार के सीएम रहेंगे।

    उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि दोनों संविधान और आरक्षण के मुद्दे को गलत तरीके से उठाकर राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि जनता जदयू-भाजपा गठबंधन की नीतियों और विकास कार्यों को समर्थन देती है। अगले चुनाव में भी एनडीए की सरकार बनेगी।

    मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी की सराहना करते हुए कहा कि जनता का भरोसा इन दोनों नेताओं पर लगातार बढ़ रहा है।

    देश और बिहार में विकास की नई इबारत लिखी गई है, जिससे एनडीए के प्रति लोगों का विश्वास और गहरा हुआ है।

    मिथिला के मखाना उद्योग को बढ़ावा देने के लिए गठित मखाना बोर्ड से बिहार के मखाना को अंतरराष्ट्रीय पहचान और बाजार मिलेगा।

    यह भी पढ़ें-

    Samastipur News: समस्तीपुर में मॉब लिंचिंग, लूटपाटकर भाग रहे 2 बदमाशों की पीटकर हत्या