बिहार में राजस्व ग्रामों की त्रिसीमा तय करने में तेजी, डीजीपीएस तकनीक से हो रहा निर्धारण
Bihar Special Survey: कुशेश्वरस्थान अंचल के राजस्व ग्रामों में डीजीपीएस तकनीक से त्रिसीमा निर्धारण और ग्राम सीमा सत्यापन का कार्य तेजी से हो रहा है। इ ...और पढ़ें

Triseema Nirdharan Bihar: दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में चल रहा त्रिसीमा निर्धारण कार्य। फाइल फोटो
संवाद सहयोगी, कुशेश्वरस्थान (दरभंगा)। Bihar Revenue Village Survey: बिहार विशेष सर्वेक्षण अभियान के तहत कुशेश्वरस्थान अंचल के राजस्व ग्रामों में त्रिसीमा निर्धारण और ग्राम सीमा सत्यापन का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है।
आधुनिक डीजीपीएस तकनीक के माध्यम से राजस्व अभिलेखों, नक्शों और स्थल निरीक्षण के आधार पर गांवों की वास्तविक सीमाओं को चिन्हित किया जा रहा है, जिससे भूमि संबंधी भ्रम और विवाद समाप्त हो सकें।
सीमा सत्यापन की प्रक्रिया
अंचल के कानूनगो प्रदीप कुमार ने बताया कि फिलहाल जाफरपुर, लारनी और मैंठा राजस्व ग्रामों में त्रिसीमा निर्धारण एवं सीमा सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य वर्षों से चले आ रहे भूमि विवादों का स्थायी समाधान निकालना और राजस्व रिकॉर्ड को अद्यतन करना है।
विशेष सर्वेक्षण शिविर
उन्होंने कहा कि विशेष सर्वेक्षण के दौरान आम लोगों की सहभागिता बेहद जरूरी है। यदि किसी व्यक्ति को अपनी जमीन या ग्राम सीमा को लेकर कोई आपत्ति अथवा दावा है, तो वे निर्धारित अवधि के भीतर विशेष सर्वेक्षण शिविर कार्यालय में आवश्यक कागजात के साथ आवेदन जमा करें, ताकि समय पर उसका निस्तारण किया जा सके।
प्रशासन को उम्मीद
सीमा सत्यापन कार्य में अमीन सुजीत कुमार, रवि रंजन कुमार, सुनील कुमार और राहुल कुमार के साथ डीजीपीएस ऑपरेटर संतोष कुमार सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। प्रशासन को उम्मीद है कि सर्वेक्षण कार्य पूरा होने के बाद न केवल भूमि विवादों में कमी आएगी, बल्कि राजस्व अभिलेख भी अधिक सटीक, पारदर्शी और भरोसेमंद बनेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।