Darbhanga: दरभंगा में विकसित हुई मखाने की नई प्रजाति ‘सुपर सेलेक्शन-वन’, तापमान बढ़ने पर भी नहीं झुलसेगा मखाना

Darbhanga News मखाना अनुसंधान केंद्र दरभंगा ने सात साल के शोध के बाद मखाने की अधिक रोग प्रतिरोधक क्षमता वाली प्रजाति ‘सुपर सेलेक्शन-वन’ विकसित की है। इस प्रजाति के मखाने अधिक तापमान में भी झुलसा रोग की चपेट में नहीं आएंगे। (फोटो- जागरण)