Darbhanga News: डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में महिला सफाई कर्मियों से बदसलूकी
दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल की इमरजेंसी में महिला सफाई कर्मियों के साथ यहां तैनात सुरक्षाकर्मियों के सुपरवाइजर द्वारा बदसलूकी का मामला सामने आया है। मामले में गार्ड सुपरवाइजर प्रमोद पाठक के खिलाफ सोमवार को कर्मियों ने शिकायत की है।

दरभंगा, जागरण टीम। दरभंगा मेडिकल कालेज, अस्पताल की इमरजेंसी में महिला सफाई कर्मियों के साथ यहां तैनात सुरक्षाकर्मियों के सुपरवाइजर द्वारा बदसलूकी का मामला सामने आया है। मामले में गार्ड सुपरवाइजर प्रमोद पाठक के खिलाफ सोमवार को कर्मियों ने शिकायत की है।
सफाई कर्मियों के नेता दिनेश झा के कई महिलाएं अधीक्षक कार्यालय पहुंची। अधीक्षक को लिखित शिकायत दी। वहीं सिक्योरिटी गार्ड सुपरवाइजर प्रमोद पाठक ने बताया कि एक महिला सफाई कर्मी की ड्यूटी सुपर स्पेशलिटी विभाग में थी। वह सुबह छह बजे आई और चाबी मांगी। मैंने कहा कि आठ बजे गार्ड आएगा तो उसे चाबी दी जाएगी। वह कहने लगी की मुझे बाहर जाना है। चाबी की मांग करने लगी। मैंने कहा कि अगर कोई नुकसान हो जाएगा तो जिम्मेदारी कौन लेगा, लेकिन वह जिद पर अड़ी रही।
इसी बात को लेकर सभी महिला सफाईकर्मी हंगामा करने लगी। साथ ही सुपरवाइजर पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया। इसकी लिखित शिकायत अधीक्षक से की गई। वहीं डीएमसीएच अधीक्षक डा. हरिशंकर मिश्रा ने लिखित शिकायत मिलते ही उपाधीक्षक हरेंद्र कुमार को जांच करने का आदेश दिया है। बताया कि जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।