Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board High School Toppers 2024: शिवम कुमार चौधरी बने दरभंगा के जिला टॉपर, स्टेट लेवल पर हासिल की 7वीं रैंक

    Updated: Sun, 31 Mar 2024 04:41 PM (IST)

    BSEB Board High School Toppers बिहार बोर्ड ने हाईस्कूल का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार कुल 82.91 प्रतिशत छात्र परीक्षा पास करने में सफल हुए हैं। यह बीते छह सालों का सबसे बेहतरीन रिजल्ट है। पूर्णिया के शिवंकर कुमार ने 489 अंकों के साथ स्टेट टॉप किया है। अगर दरभंगा की बात करें तो सर्वोदय एचएस गंगासागर के शिवम कुमार चौधरी ने जिला टॉप किया है।

    Hero Image
    शिवम कुमार चौधरी बने दरभंगा के जिला टॉपर।

    डिजिटल डेस्क, दरभंगा। Bihar Board High School Topper List 2024 । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज हाईस्कूल का रिजल्ट जारी कर दिया है। हाईस्कूल की परीक्षा में लगभग 17 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। इस बार का परिणाम छह सालों का सबसे बेहतरीन परिणाम है। इस बार कुल 82.91 फीसद छात्र परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने के साथ टॉपरों की लिस्ट भी जारी कर दी है। इस बार पूर्णिया के शिवांकर कुमार ने टॉप किया है। उन्होंने कुल 489 अंक हासिल किए हैं। टॉप टेन में इस बार लड़िकियों ने परचम लहराया है। इस बार टॉप-10 में कुल 23 छात्राओं ने अपनी जगह बनाई है।

    दरभंगा का टॉपर कौन?

    दरभंगा जिला के टॉपर की बात करें तो सर्वोदय एचएस स्कूल गंगासागर के शिवम कुमार चौधरी ने परचम लहराया है। शिवम कुमार चौधरी ने कुल 482 अंक हासिल किए हैं। राज्य स्तर के रैंक की बात करें, तो शिवम चौधरी ने टॉप टेन स्टेट टॉपर में जगह बनाई है। शिवम चौधरी ने सातवीं स्टेट रैंक हासिल की है।

    यह भी पढ़ें: Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, 82.91 परीक्षार्थी हुए पास, पूर्णिया के शिवांकर बने टॉपर

    Bihar Board 10th Result 2024: समस्तीपुर के आदर्श कुमार ने लहराया परचम, इतने नंबर लाकर बने सेकेंड स्टेट टॉपर

    comedy show banner