Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board 10th Result 2024: मजदूर का बेटा आदर्श बना सेकेंड स्टेट टॉपर, IIT से पढ़ाई कर इंजीनियर बनने का है सपना

    Bihar Board Matric Toppers 2024 बिहार बोर्ड ने हाईस्कूल का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार कुल 82.91 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। यह बीते छह सालों के दौरान सबसे बेहतरीन रिजल्ट है। पूर्णिया के शिवंकर कुमार ने 489 अंकों के साथ स्टेट टॉप किया है। समस्तीपुर के आदर्श कुमार 488 अंकों के साथ सकेंड स्टेट टॉपर बने हैं।

    By Jagran News Edited By: Mohit Tripathi Updated: Sun, 31 Mar 2024 04:14 PM (IST)
    Hero Image
    समस्तीपुर के विद्यापतिनगर हाई स्कूल मऊ बाजिदपुर का छात्र आदर्श कुमार बना सेकेंड टॉपर।

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर (विद्यापतिनगर) Bihar Board High School Result 2024 । बिहार बोर्ड ने आज यानी 31 मार्च को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसबार बिहार बोर्ड के कुल 82.91 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। बिहार बोर्ड ने रिजल्ट के साथ टॉपरों की लिस्ट भी जारी कर दी है। पूर्णिया के शिवांकर कुमार (Shivankar Kumar) ने इस बार स्टेट टॉप किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समस्तीपुर के आदर्श कुमार बने सेकेंड स्टेट टॉपर

    मैट्रिक की परीक्षा में पूरे सूबे में दूसरा स्थान समस्तीपुर के आदर्श कुमार ने पाया है। जिन्हें 500 में 488 अंक मिले हैं। विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ बाजिदपुर उत्तर के छात्र आदर्श कुमार के पिता रामनाथ महतो दिल्ली में दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। वहीं माता नीलम देवी गृहिणी है। वह सिलाई मशीन चलाकर परिवार के भरण- पोषण में सहायता करती हैं।

    मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत के दमदमा गांव निवासी आदर्श तीन भाई- बहनों में सबसे छोटा है। चाचा बैजनाथ महतो सरकारी शिक्षक हैं।

    क्या कहते हैं आदर्श के चाचा?

    बैजनाथ महतो बताते हैं कि आदर्श जब परीक्षा देकर निकला था तो अंदाजा था कि वह जिला टॉपर जरूर होगा। लेकिन परीक्षा परिणाम में स्टेट सेकंड टॉपर बनने की जानकारी मिलते ही घर परिवार सहित पूरे इलाका में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

    अपनी सफलता पर क्या बोले आदर्श कुमार?

    टॉपर आदर्श कुमार ने अपनी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आठ से दस घंटा तक स्वध्याय कर उन्होंने यह कामयाबी हासिल किया है। गणित विषय से आगे की पढ़ाई करने की सोच रखने वाले आदर्श आगे चलकर आईआईटी कर एक अच्छा अभियंता बनना चाहता है।

    उधर अपने इकलौते बेटे की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए मां नीलम देवी कहतीं हैं कि आदर्श आगे जो भी पढ़ाई करना चाहेगा हम लोग पूरी तन्मयता के साथ इसमें सहयोग करेंगे।

    यह भी पढ़ें: Bihar Board 10th Toppers List: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में टॉपरों की लिस्ट जारी, पूर्णिया के शिवांकर बने टॉपर

    Bihar Board 10th Result 2024: टॉप 10 में 23 लड़कियां, इतने विद्यार्थी पास; अपने रिकॉर्ड पर कायम बिहार बोर्ड