Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शादीशुदा प्रेमिका से मिलने घर में घुसे युवक की धुनाई, परिजनों ने बेसुध होने तक पीटा; पुलिस की भी नहीं सुनी

    By Shubh Narayan PathakEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Sun, 17 Sep 2023 06:52 PM (IST)

    बक्सर के सिमरी थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की रात शादीशुदा महिला मित्र से मिलने गए चंदन सिंह कुशवाहा की महिला के स्वजनों ने जमकर धुनाई कर दी। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन लोगों के भारी विरोध के कारण पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।

    Hero Image
    महिला के परिजनों ने युवक को बेसुध होने तक पीटा। (प्रतीकात्मक फोटो)

    संवाद सहयोगी, सिमरी (बक्सर): बक्सर के सिमरी थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की रात शादीशुदा महिला मित्र से मिलने गए चंदन सिंह कुशवाहा की महिला के स्वजनों ने जमकर धुनाई कर दी।

    मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन लोगों के भारी विरोध के कारण पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।

    इसके बाद थानाध्यक्ष अमन कुमार पुरे दलबल के साथ मौके पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालांकि चिकित्सक ने जख्मी युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रारंभिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंदन सिंह कुशवाहा गांव की ही एक शादीशुदा महिला मित्र से मिलने उसके घर गया था। इस बात की सूचना मिलते ही महिला के स्वजन घर के अंदर ही उसे पकड़कर बुरी पीटने लगे।

    बेसुध होने तक पीटा

    युवक के चीखने की आवाज सुन जब पड़ोस के लोग उसे बचाने दौड़े तो महिला के स्वजनों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। वो उसे तब तक मारते पीट रहे जब तक कि वह बेसुध नहीं हो गया।

    नाइट पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस को जैसे ही इस बात की सूचना मिली तत्काल वह मौके पर पहुंची, लेकिन महिला के स्वजन पुलिस के साथ अमर्यादित ढंग से पेश आए, लिहाजा पुलिस को वापस लौटना पड़ा।

    गांव में तनाव का माहौल

    पुलिस के घटनास्थल से जाने के बाद अचानक गांव का माहौल तनाव पूर्ण हो गया। जख्मी युवक के स्वजन भी आर-पार की मुद्रा में आ गए। बीच-बचाव करने पहुंचे समाज के अग्रणी लोगों की कोई बात सुनने को तैयार नहीं था। दोनों पक्ष आमने-सामने थे।

    इसी बीच थानाध्यक्ष पुरे लव लश्कर के साथ पहुंचे और जख्मी युवक को घर से बाहर निकालने के लिए अपने मातहतो को निर्देश दिए। जैसे ही पुलिसकर्मी घर के अंदर प्रवेश करने की कोशिश किए कुछ लोगों ने इसका विरोध किया, जिनके साथ पुलिस को सख्ती से पेश आना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने युवक को महिला के घर से बाहर लाकर अस्पताल पहुंचाया।

    क्या बोले थानाध्यक्ष

    घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक थाने में लिखित शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस के कार्य में बाधा डालने के आरोप में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।