Buxar Crime: तालाब के पास सोने गए युवक को पीटकर किया अधमरा, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
बिहार के बक्सर जिले में डुमरांव के नजदीक एक गांव में शुक्रवार की रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। देर शाम को युवक घर से खाना खाने के बाद तालाब के समीप सोने के लिए गया था। इस घटना के बाद गांव में सनसनी मच गई है। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है।

संवाद सहयोगी, डुमरांव (बक्सर) : बिहार के बक्सर जिले में शुक्रवार की रात स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र के महरौरा गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई। देर शाम को युवक घर से खाना-पीना खाने के बाद तालाब के समीप सोने के लिए गया था।
हत्या की सूचना के बाद गांव में सनसनी मच गई। मृतक के स्वजन ने बताया कि युवक रोज की तरह शुक्रवार की रात अपने घर से खाना खाकर गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित तालाब के समीप सोने के लिए चला गया।
शरीर पर मिले हैं जख्म के निशान
युवक के शरीर पर मिले जख्म के कई निशान को देखकर पुलिस अंदाजा लगा रही है कि रात को कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया, जिसमें वह अधमरा हो गया। देर रात को ही घटना की सूचना किसी ने स्वजन को दी।
इसके बाद युवक के परिवार वालों ने उसे अनुमंडलीय अस्पाल ले गए, जहां से डाक्टर हालत नाजुक देख रेफर कर दिया। हालांकि कुछ ही देर के बाद उसकी मौत हो गई।
हत्या के बारे में अधिक जानकारी जुटा रही पुलिस
युवक की पहचान स्थानीय गांव निवासी माला राय के पुत्र ग्रहण राय उर्फ कृष्णा राय 32 वर्ष के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। परिवार वालों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुट गई है।
मृतक की पत्नी का नाम रिशु देवी के अलावे तीन बच्चे हैं, जिसमें दो बेटा व एक बेटी है। थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम ने बताया कि युवक के शरीर पर कई गहरे जख्म के निशान हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्वजन के लिखित आवेदन मिलने के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू करेगी।
यह भी पढ़ें- थाने से चंद दूरी पर चल रहे अवैध निजी अस्पताल ने गलत ऑपरेशन से ले ली प्रसूता की जान, बवाल के बाद डॉक्टर फरार
डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि युवक की हत्या कैसे और क्यों हुई? पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।