UPSC Result 2024: यूपीएससी नतीजों मे बिहार का भी जलवा, बक्सर के हेमंत को मिली 13वीं रैंक
यूपीएससी रिजल्ट 2024 UPSC Result 2024) में बिहार के बक्सर जिले के हेमंत मिश्रा ने 13वीं (Hemant Mishra) रैंक हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया है। हेमंत मिश्रा वर्तमान में मिर्जापुर में एसडीएम हैं और पिछले साल यूपीपीएससी से उनका चयन उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सेवा के लिए हुआ था। यूपीएससी टॉपर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से शक्ति दुबे हैं।

जागरण संवाददाता, बक्सर। यूपीएससी 2024 के नतीजे (UPSC Result 2024) घोषित हो गए हैं। यूपीएससी की टॉपर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से शक्ति दुबे हैं। वहीं, नतीजों में बिहार का भी जलवा देखने को मिला है।
बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हेमंत मिश्रा को यूपीएससी नतीजों में 13वीं रैंक (Hemant Mishra UPSC 13th Rank) मिली है।
हेमंत मिश्रा बक्सर के ओम प्रकाश मिश्रा के पुत्र हैं। वह बक्सर धोबी घटवा के रहने वाले हैं। फिलहाल हेमंत मिर्जापुर में एसडीएम हैं। पिछले साल यूपीपीएससी से इनका चयन उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सेवा के लिए हुआ था।
बता दें कि जिले के राजपुर प्रखंड अंतर्गत कुसरूपा निवासी ओम प्रकाश मिश्रा के बड़े पुत्र हेमंत मिश्रा ने यूपीएससी में 13वां रैंक लाकर जिले का मान बढ़ाया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में नौवां रैंक लाकर वह एसडीएम (प्रशिक्षु) के पद पर कार्यरत हैं।
यही नहीं, एसडीएम बनने से पहले हेमंत ने यूपीपीसीएस में भी आठवीं रैंक हासिल की थी और वह डीएसपी बने थे। हेमंत के पिता ओम प्रकाश मिश्रा कैमूर में शिक्षा विभाग में एपीओ के पद पर कार्यरत हैं।
वह बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। वहीं, हेमंत की मां नम्रता मिश्रा जिले के एक निजी स्कूल की शिक्षिका हैं।
चाचा बोले- हेमंत का शुरू से ही शिक्षा से काफी लगाव
हेमंत की सफलता पर उनके चाचा तथा जन सुराज के नेता बजरंगी मिश्रा ने बधाई देते हुए कहा कि हेमंत का शुरू से ही शिक्षा से काफी लगाव था। उन्होंने सफलता प्राप्त कर इसे सिद्ध भी किया है। हेमंत की प्रारंभिक शिक्षा जिले में ही हुई।
उन्होंने बताया कि मैट्रिक के बाद उन्होंने पटना से बारहवीं तथा जामिया-मिलिया से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की। हेमंत ने जेएनयू से भूगोल में स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की है। दो भाइयों में हेमंत बड़े हैं।
छोटे भाई आईआईटी कर अमेरिका के ओरेकल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं। हेमंत की सफलता की सूचना मिलने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
ये भी पढ़ें- UPSC Topper 2024: यूपीएससी नतीजों में यूपी का दबदबा, प्रयागराज की शक्ति दुबे बनीं टॉपर
ये भी पढ़ें- Jamui News: जमुई की बेटी ने UPSC में किया कमाल, 17वीं रैंक लाकर जिले का बढ़ाया मान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।