Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल मैप के चक्कर में संकरे रास्ते में फंस गया ट्रक, बक्सर में 12 घंटे से अधिक समय तक लगा रहा जाम

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 02:59 PM (IST)

    गूगल मैप की वजह से एक ट्रक बक्सर में फंस गया। आसनसोल से नेपाल जा रहा लोहे से लदा ट्रक शहर के बीच संकरी सड़क पर गलत मोड़ के कारण ठठेरी बाजार के पास धंस गया जिससे यातायात बाधित हो गया। प्रशासन की लापरवाही के कारण ट्रक काफी देर तक फंसा रहा हालांकि एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

    Hero Image
    गूगल मैप के चक्कर में फंस गया बंगाल से नेपाल जा रहा ट्रक

    जागरण संवाददाता, बक्सर। गूगल मैप ने आम आदमी के लिए काफी सुविधा पैदा कर दी है। इससे अनजान राहों का सफर आसान हो गया है, लेकिन कुछ मामलों में यह सुविधा मुसीबत बन जा रही है।

    शनिवार की रात कुछ ऐसा ही हुआ एक ट्रक के साथ, जो पश्चिम बंगाल के आसनसोल से नेपाल के सिद्धार्थनगर जाने के लिए निकला था। हजारीबाग के इस ट्रक पर आयरन ओर यानी लोहे का बुरादा लदा था। यह ट्रक अपने रास्ते से भटककर किसी तरह बक्सर पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक के ड्राइवर विकास यादव ने बक्सर से आगे नेपाल जाने के लिए गूगल मैप का सहारा लिया। वह 22 चक्का ट्रक मॉडल थाने से बाईपास रोड की ओर मुड़ने की बजाय शहर के बीचोबीच से गुजरने वाले मेन रोड में घुस गया, जो अपेक्षाकृत संकरा है और इतने बड़े वाहनों के चलने लायक नहीं है।

    इसका नतीजा हुआ कि ठठेरी बाजार के पास 90 डिग्री मोड़ पर ट्रक का पहिया सड़क के किनारे धंस गया। घटना रात के करीब डेढ़ से दो बजे के बीच की बताई जा रही है। इसके बाद इस मार्ग पर दोपहिया को छोड़कर अन्य वाहनों का यातायात बाधित हो गया।

    ट्रक को निकालने में प्रशासन ने नहीं की मदद 

    मेन रोड में फंसे ट्रक को निकालकर यातायात सुचारू कराने में प्रशासन की स्पष्ट लापरवाही सामने आई है। शनिवार को आधी रात में ट्रक फंसने के बाद भी रविवार को दोपहर बाद तक ट्रक उसी जगह फंसा रहा।

    दोपहर बाद ट्रक को निकालने की कोशिशें शुरू हुईं, जो खबर लिखे जाने तक जारी हैं। गनीमत यह रही कि रविवार होने के कारण स्कूल वाहन सड़क पर नहीं थे और गैर त्योहारी सीजन होने के कारण वैसे भी सड़क पर वाहनों की आवाजाही कम दिख रही है।

    यह स्थिति तब है जब जिले में अलग से यातायात थाना खुल गया है और इसके लिए अलग से इंस्पेक्टर और डीएसपी रैंक के अधिकारी पदस्थापित कर दिए गए हैं।

    चालक की लापरवाही भी आई सामने

    इस मामले में ट्रक चालक की लापरवाही भी सामने आ रही है। मोड़ पर इतना स्थान उपलब्ध था कि अगर चालक सावधानी से ट्रक को पहले पूरी तरह बाएं तरफ लेने के बाद दाहिनी ओर लेकर मुड़ता, तो गाड़ी वहां से आगे निकल सकती थी।

    संयोग अच्छा रहा कि पहिया धंसने के बावजूद ट्रक पूरी तरह से पलटा नहीं, अन्यथा बगल के मकान और दुकानों को काफी नुकसान हो सकता था।