Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बक्सर में SDO की 'गुंडागर्दी', बाइक सवार के साथ की गाली-गलौज और जड़ दिया थप्पड़; Video वायरल

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 10:54 AM (IST)

    बक्सर के एसडीओ अविनाश कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन पर बाइक सवार को थप्पड़ मारने का आरोप है। घटना एसडीएम आवास के पास हुई जहां पार्किंग की समस्या के कारण लोग दीवार के पास बाइक खड़ी करते हैं जिससे एसडीओ नाराज थे। स्थानीय लोगों ने एसडीओ के व्यवहार पर नाराजगी जताई है पर उनसे संपर्क नहीं हो पाया है।

    Hero Image
    आवास के गेट के सामने एसडीओ ने बाइक सवार को मारा थप्पड़। (सौ. - इंटरनेट)

    जागरण संवाददाता, बक्सर। एसडीओ अविनाश कुमार का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। इस वीडियो के साथ किए गए दावे के मुताबिक एसडीओ अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ एक बाइक सवार को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दावा किया जा रहा है कि एसडीओ ने बाइक सवारों को गालियां भी दीं। एक बाइक सवार से धक्का-मुक्की के दौरान अपने परिवार के साथ जा रहा एक अन्य बाइक सवार सड़क पर गिर गया।

    इस दौरान बाइक सवार दंपती के साथ मौजूद बच्चे रो रहे थे। एसडीओ के इस व्यवहार को लेकर लोगों में गुस्सा है और लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं। हालांकि, दैनिक जागरण इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

    यह घटना तब हुई, जब एक बाइक सवार व्यक्ति अपने परिवार के साथ एसडीओ आवास के सामने खड़ा था।

    गौरतलब है कि एसडीओ आवास के ठीक बगल में गंगा घाट और नाथ बाबा का प्रसिद्ध मंदिर है। इसके कारण यहां तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों और स्थानीय लोगों की आवाजाही लगातार लगी रहती है।

    इस बात से नाराज थे एसडीओ

    पार्किंग के लिए समुचित स्पेस नहीं होने के कारण यहां लोग एसडीओ आवास की दीवार से सटाकर बाइक खड़ी कर देते हैं। बताया जा रहा है कि एसडीओ इसी बात से नाराज थे।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि पदाधिकारी को गाली-गलौज की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। इस संबंध में एसडीओ का पक्ष जानने के लिए कई बार प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

    यह भी पढ़ें- 

    पटना AIIMS में फर्जी सर्टिफिकेट का खेल, दो डॉक्टरों ने गलत तरीके से हासिल की नौकरी; CBI ने दर्ज की FIR