बक्सर में SDO की 'गुंडागर्दी', बाइक सवार के साथ की गाली-गलौज और जड़ दिया थप्पड़; Video वायरल
बक्सर के एसडीओ अविनाश कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन पर बाइक सवार को थप्पड़ मारने का आरोप है। घटना एसडीएम आवास के पास हुई जहां पार्किंग की समस्या के कारण लोग दीवार के पास बाइक खड़ी करते हैं जिससे एसडीओ नाराज थे। स्थानीय लोगों ने एसडीओ के व्यवहार पर नाराजगी जताई है पर उनसे संपर्क नहीं हो पाया है।

जागरण संवाददाता, बक्सर। एसडीओ अविनाश कुमार का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। इस वीडियो के साथ किए गए दावे के मुताबिक एसडीओ अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ एक बाइक सवार को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं।
दावा किया जा रहा है कि एसडीओ ने बाइक सवारों को गालियां भी दीं। एक बाइक सवार से धक्का-मुक्की के दौरान अपने परिवार के साथ जा रहा एक अन्य बाइक सवार सड़क पर गिर गया।
इस दौरान बाइक सवार दंपती के साथ मौजूद बच्चे रो रहे थे। एसडीओ के इस व्यवहार को लेकर लोगों में गुस्सा है और लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं। हालांकि, दैनिक जागरण इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
यह घटना तब हुई, जब एक बाइक सवार व्यक्ति अपने परिवार के साथ एसडीओ आवास के सामने खड़ा था।
गौरतलब है कि एसडीओ आवास के ठीक बगल में गंगा घाट और नाथ बाबा का प्रसिद्ध मंदिर है। इसके कारण यहां तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों और स्थानीय लोगों की आवाजाही लगातार लगी रहती है।
इस बात से नाराज थे एसडीओ
पार्किंग के लिए समुचित स्पेस नहीं होने के कारण यहां लोग एसडीओ आवास की दीवार से सटाकर बाइक खड़ी कर देते हैं। बताया जा रहा है कि एसडीओ इसी बात से नाराज थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पदाधिकारी को गाली-गलौज की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। इस संबंध में एसडीओ का पक्ष जानने के लिए कई बार प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें-

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।