Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Weather: बिहार के 6 जिलों में आने वाली है आसमानी आफत! मौसम विभाग ने जारी कर दिया Yellow Alert

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 05:32 PM (IST)

    मौसम विभाग ने बिहार के बक्सर समेत कई जिलों में 19 अप्रैल तक आंधी-पानी का येलो अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटों में तेज हवाएं और वज्रपात की आशंका है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    48 घंटे के अंदर मेघगर्जना के साथ वर्षा के आसार (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, बक्सर। मौसम परिवर्तन के मिले संकेत में 19 अप्रैल तक प्रदेश में आंधी-पानी की स्थिति बनी रहेगी, जिसमें मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने प्रदेश के पश्चिम-दक्षिण के जिले बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल आदि में येलो अलर्ट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसी संभावना की जा रही है कि अगले 48 घंटे के अंदर जिले के एक-दो स्थानों पर तेज गति से हवा चलने एवं मेघगर्जना के साथ वज्रपात की स्थिति भी बन सकती है।

    बताया जाता है कि बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवा नमी लेकर प्रदेश में बढ़ रही है, जिससे मौसम परिवर्तन की उम्मीद बन रही है। इसे देखते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख विज्ञानी डॉ. देवकरण ने किसानों को सतर्क रहने को कहा है।

    मौसम का ताजा अपडेट

    बुधवार को पूरे दिन धूप खिली रही। इसके कारण दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। सुबह भी हवा का बहाव काफी कम होने से पहले दिन से न्यूनतम तापमान में बढ़त आई है। दिन में लोग चेहरे के पसीने पोंछते दिखे। हालांकि, पिछले दस दिनों से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम रहने के कारण लोग भीषण गर्मी से राहत ले रहे हैं।

    परंतु मौसमविदों ने इस सीजन में लू का प्रभाव अधिक बने रहने की संभावना की है। वहीं, मानसून सीजन में सामान्य वर्षा होने की फिलहाल उम्मीद की हुई है। इधर गुरुवार एवं शुक्रवार को मौसम में होने वाले परिवर्तन को लेकर कृषि विज्ञानी ने किसानों को आगाह करते हुए कुछ सलाह दी है।

    इन बातों का रखें खास ध्यान

    • पूर्वानुमानित अवधि में वर्षा की संभावना को देखते हुए गेहूं की कटनी करते समय किसान सावधानी बरतें।
    • गरमा मूंग तथा उड़द की बुवाई आसमान साफ रहने पर ही करें।
    • भिंडी की फसल में फल एवं प्रारोह वैध्यक कीट की निगरानी करें तथा अधिक नुकसान होने पर थियामेथाक्सम 25 डब्ल्यू जी दवा को तीन लीटर पानी की दर से घोल बनाकर मौसम के साफ रहने पर छिड़काव करें।
    • प्याज फसल में थ्रिप्स कीट की निगरानी करें तथा थ्रिप्स की संख्या अधिक पाए जाने पर प्रति लीटर पानी में एक मिलीलीटर प्रोफेनाफास 50 ईसी दवा का घोल बनाकर वर्षा न होने पर छिड़काव करें।

    ये भी पढ़ें- Bihar Weather Today: बिहार के 24 जिलों के लिए टेंशन वाला अलर्ट, मौसम एक बार फिर दिखाएगा रौद्र रूप

    ये भी पढ़ें- Weather Change: बदलता मौसम कर रहा बीमार, अस्पतालों में उमड़ रही मरीजों की भीड़; रखें खास ख्याल