Patna Kurla Train: पटना-कुर्ला एक्सप्रेस को मिला एक और स्टॉपेज, स्टेशन पर चालक का हुआ स्वागत
साढ़े पांच साल बाद राजेंद्रनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस चौसा रेलवे स्टेशन पर दोबारा शुरू हुई जिससे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। कोरोना काल में बंद हुई यह ट्रेन अब फिर से यहां रुकेगी। रेलवे यात्री संघर्ष समिति ने ट्रेन के चालक का भव्य स्वागत किया और इसे जनहित में एक बड़ी उपलब्धि बताया। लोगों ने भविष्य में और यात्री सुविधाओं की उम्मीद जताई।

संवाद सहयोगी, चौसा (बक्सर)। 13201-02 राजेंद्रनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस साढ़े पांच साल के लंबे अंतराल के बाद चौसा रेलवे स्टेशन पर रुकी, तो स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। कोरोना महामारी के सामने आने पर मार्च 2020 में सरकार ने सभी तरह की यात्री रेल सेवाओं को बंद कर दिया था।
इसके बाद महामारी से राहत मिलनी शुरू हुई, तो चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों का परिचालन शुरू तो किया गया, लेकिन चौसा रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली कई ट्रेनें दोबारा चालू नहीं हो सकीं।
कुछ चालू हुईं भी तो उनका ठहराव सीमित स्टेशनों पर कर दिया गया। यह ट्रेन भी वैसी ही थी। स्थानीय लोग इसे पटना-कुर्ला एक्सप्रेस या बंबे जनता के नाम से भी जानते हैं, जो इस ट्रेन के पुराने नाम हैं। ट्रेन का बीते गुरुवार की रात चौसा स्टेशन पर ठहराव शुरू हुआ।
हालांकि, चौसा स्टेशन पर यह ट्रेन निर्धारित समय से आधा घंटे देरी से पहुंची थी। ट्रेन के पहुंचने पर रेलवे यात्री संघर्ष समिति की द्वारा भव्य स्वागत किया गया। ट्रेन के आगमन पर उसके चालक को माला, फूल और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्टेशन परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा और स्थानीय लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
यात्री समिति के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव ने बताया कि इस एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जो अब पूरी हुई है। उन्होंने इसे जनहित की बड़ी उपलब्धि बताते हुए रेलवे प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
स्थानीय लोगों ने भी इस निर्णय का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि भविष्य में यात्री सुविधाओं में और सुधार होगा। स्वागत कार्यक्रम में कन्हैया प्रसाद, ठाकुर कानू, मुख्तार खां, राम लखन पाल अधिवक्ता, सुनील कुमार सिंह, भरत पांडेय, मोहम्मद इदरिश, ई. नितेश कुमार और नागेन्द्र सिंह यादव शामिल हुए।
इनके अलावा, मो. आफताब, विनोद यादव, मो. असलम, नाजीर, राम लाल गुप्ता, हो. सलमान, लालू यादव, बबलू पाल, रमेश यादव, बलजीत पाल, अमरनाथ पाल, कन्हैया माली, उमेश खरवार, सुशील मधेसिया, रामप्रवेश राजभर, मुन्ना खरवार, कयामुद्दीन और नीरज चौधरी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।