Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amrit Bharat: बिहार से अब चलेंगी 8 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें, दिल्ली-मुंबई और यूपी का सफर होगा आसान

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 06:35 PM (IST)

    बिहार में अब आठ अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन होगा। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीतामढ़ी से सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन रक्सौल नरकटियागंज गोरखपुर लखनऊ कानपुर गाजियाबाद के रास्ते दिल्ली जाएगी। रेलवे की अमृत भारत योजना के तहत यह किफायती ट्रेन बिहार-दिल्ली के यात्रियों के लिए उपयोगी होगी।

    Hero Image
    बिहार से अब चलेंगी 8 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें, दिल्ली-मुंबई और यूपी का सफर होगा आसान

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार से अब आठ अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों (Amrit Bharat Express) को संचालन होगा। शुक्रवार को सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीतामढ़ी से ऑनलाइन हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे।

    अमृत भारत एक्सप्रेस सीतामढ़ी से दिल्ली के बीच शुरू होगी, जो रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद मार्ग से संचालित होगी।

    सीतामढ़ी-दिल्ली उद्घाटन स्पेशल

    अमृत भारत एक्सप्रेस सीतामढ़ी से 14:30 बजे प्रस्थान कर बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल और गाजियाबाद होते हुए 14:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यह ट्रेन बिहार-दिल्ली कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय रेलवे की अमृत भारत योजना के तहत बिहार से संचालित सात किफायती, गैर-वातानुकूलित सुपरफास्ट अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें लंबी दूरी के यात्रियों के लिए वरदान साबित हो रही हैं।

    किस-किस रूट पर चलेगी अमृत भारत?

    इनमें दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल (साप्ताहिक), पटना-नई दिल्ली (दैनिक), दरभंगा-गोमती नगर (साप्ताहिक), मालदा टाउन-गोमती नगर (साप्ताहिक), सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (साप्ताहिक), बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार (द्वि-साप्ताहिक) और मालदा टाउन-नई दिल्ली (त्रि-साप्ताहिक) शामिल हैं।