Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ग्रीन चैनल के कुरियर पहुंचाएंगे टीका केन्द्रों पर दवा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 04 Nov 2020 10:59 PM (IST)

    बक्सर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित टीकाकरण केन्द्रों पर अब दवा या मेडिकल किट के लिए

    अब ग्रीन चैनल के कुरियर पहुंचाएंगे टीका केन्द्रों पर दवा

    बक्सर : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित टीकाकरण केन्द्रों पर अब दवा या मेडिकल किट के लिए जरूरतमंदों को जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी बल्कि, ग्रीन चैनल के माध्यम से वहां दवाइयां एवं किट को पहुंचाई जाएगी। बुधवार को सदर प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी इस व्यवस्था को हरी झंडी दिखाई गई। एमओआईसी डॉ.सुधीर कुमार ने 9 अल्टरनेट वैक्सीन डिलिवरी (एवीडी) कुरियर को बैग एवं थर्मोफ्लैक्स देकर दवाओं के साथ रवाना किया। उन्होंने बताया कि आरोग्य दिवस के आयोजनों पर सभी तरह की दवाओं के साथ अन्य सामग्रियों की आपूर्ति को सुव्यवस्थित करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की गई है। स्वास्थ्य व्यवस्था को पहले से बेहतर करने एवं एएनएम को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आरोग्य दिवस-ग्रीन चैनल को मजबूत करने को लेकर प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए अलग से स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है। जिससे की आशा, एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को डब्बा लाने व ले जाने वाली परंपरा से मुक्ति मिले। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.राजकिशोर सिंह ने बताया कि मुख्य रूप से आरोग्य दिवस-ग्रीन चैनल के माध्यम से एक ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि स्वास्थ्य कर्मियों को समय पर निर्बाध रूप से स्वास्थ्य जांच किट, दवाएं व अन्य किसी भी प्रकार की संसाधनों की उपलब्धता सुगम व सरल होगी। कार्यक्रम की सफलता व निगरानी के लिए ई-औषधि पोर्टल पर अपलोड भी करना है। मौके पर बीएचएम, बीसीएम समेत पीएचसी के अन्य लोग मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें