Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: जब लालू यादव मुश्किल में फंसे तो... ये है बॉडीगार्ड से MLA बने शंभू यादव की कहानी

    Updated: Thu, 21 Mar 2024 05:00 PM (IST)

    लोग कहते हैं कि जब लालू मुश्किल में फंसे तो शंभू ने उनकी खूब मदद की थी। बाद में उन्हें इसका इनाम विधानसभा के लिए राजद के टिकट के तौर पर मिला। पहली ही बार वे चुनाव जीत गए। वह लगातार दो बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं। उनके विरोधी कहते हैं कि लालू की कृपा से ही उनके पास आई।

    Hero Image
    जब लालू यादव मुश्किल में फंसे तो... ये है बॉडीगार्ड से MLA बने शंभू यादव की कहानी

    जागरण टीम, बक्सर। आयकर विभाग की कार्रवाई का सामना कर रहे ब्रह्मपुर के राष्ट्रीय जनता दल विधायक शंभूनाथ सिंह यादव को राजनीति विरासत में नहीं मिली है। वह राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के करीबी हैं और पहले बतौर बिहार पुलिस के सिपाही उनके अंगरक्षक रह चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोग कहते हैं कि जब लालू मुश्किल में फंसे, तो शंभू ने उनकी खूब मदद की थी। बाद में उन्हें इसका इनाम विधानसभा के लिए राजद के टिकट के तौर पर मिला। पहली ही बार वे चुनाव जीत गए। वह लगातार दो बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं। उनके विरोधी कहते हैं कि जिस तरह उन्होंने राजनीति में लालू की कृपा से पहुंच बनाई, उसी तरह दौलत भी राजद अध्यक्ष की कृपा से ही उनके पास आई।

    चक्की पंचायत के तत्कालीन मुखिया नंदजी यादव के साथ आत्मिक लगाव एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से गहरे रिश्ते की बदौलत वे ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र का विधायक बने थे। पुलिस विभाग से सेवानिवृत्ति के पश्चात उन्होंने लहना चक्की में सोन हरदेव फ्लावर मिल के स्थापित कर व्यवसाय के क्षेत्र में कदम रखा। इसी दौरान गेहूं संग्रहण गोदाम के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राजद सुप्रीमो लाल यादव से पूर्व मुखिया नंदजी सिंह ने शंभूनाथ यादव के राजनीतिक कैरियर के बारे में विचार करने का अनुरोध किया था।

    उसी समय मंच से अपने संबोधन में राजद सुप्रीमो ने उन्हें क्षेत्र में लोगों के बीच अधिक समय देने की बात कह इशारों-इशारों में संकेत दे दिया था। उनके इशारों को भांप उन्होंने न सिर्फ क्षेत्र में अपनी राजनीतिक सक्रियता बढ़ा दी, बल्कि काफी कम समय में आम जनता के बीच लोकप्रिय भी हो गए। राजद के प्रति उनकी समर्पित निष्ठा को देख वर्ष 2015 में पार्टी ने ब्रह्मपुर विधानसभा से उन्हें टिकट दिया और वे विजयी घोषित हुए।

    वर्ष 2020 में भी उन्होंने राजद प्रत्याशी के रूप में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को भारी मतों के अंतर से शिकस्त दी थी। लालू यादव से गहरे रिश्ते राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ उनके रिश्ते की अहमियत इस बात से भी आंकी जा सकती है कि वह वे अस्वस्थ रहते हुए भी विधायक के लड़के की शादी में शरीक होने चक्की आए थे। अभी कुछ ही दिन पूर्व तेज प्रताप यादव भी उनके साथ मंच साझा किए थे। हालांकि, क्षेत्र की जनता आईटी की इस कार्रवाई को लालू परिवार के साथ इनके गहरे रिश्ते के साथ जोड़कर देख रही है।

    पार्टी के वरिष्ठ नेता अंगद यादव का कहना है की लोकसभा चुनाव में अपनी हार सुनिश्चित मान भाजपा लालू यादव पर दविश बनाने के लिए आईटी का इस्तेमाल कर रही है, परंतु क्षेत्र की जनता उनके चाल को समझ रही है और माकूल जवाब भी देगी।

    दिनभर चलती रही छापेमारी की चर्चा

    विधायक से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की चर्चा दिनभर चलती रही। हालांकि, इस बारे में कोई अधिकारी कुछ ठोस नहीं बता रहा था। स्थानीय अधिकारियों को छापेमारी से पूरी तरह दूर रखा गया। चक्की में विधायक के नए और पुराने आवास, उनकी आटा मिल, निजी स्कूल और पेट्रोल पंप भी पर अधिकारियों ने जांच की। विधायक यहां एक बड़े निजी अस्पताल का भी निर्माण करा रहे हैं।

    ग्रामीणों का कहना है कि आईटी की टीम सुबह 4:00 बजे ही चक्की पहुंच गई थी। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, आईटी ने चक्की के अलावा जिला मुख्यालय के बांध रोड और खरहाटांड गांव में भी छापेमारी की है। देर शाम तक जांच चलती रही। इस बीच थोड़ी देर के लिए मीडिया के सामने आए विधायक ने कहा कि यह जांच अभी लंबी चलेगी। ये लोग तभी लौटेंगे, जब पूरी तरह आश्वस्त हो लेंगे। विधायक के आवास और अन्य परिसर में उनके समर्थक जुटे रहे।

    समर्थकों का कहना था कि भाजपा की सरकार जानबूझकर विरोधियों को परेशान कर रही है। तेजी से दौलत बढ़ने का आरोप लगाते विरोधी विधायक के विरोधी कहते हैं कि उन्होंने कुछ ही वर्षों में अकूत दौलत और संपत्ति अर्जित कर ली है। विधायक कई तरह के व्यवसाय से भी जुड़े हैं। चक्की में उनकी बड़ी आटा मिल चलती है। उनका एक बेहतर निजी स्कूल भी है। उनका दो जगह पेट्रोल पंप होने की चर्चा भी है। विधायक अपने गांव में एक बड़े निजी अस्पताल का भी निर्माण करा रहे हैं। उनका पटना बक्सर फोरलेन पर बिहटा के पास एक होटल है। उनका एक अन्य होटल भी अमराई, नवादा में है।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश-तेजस्वी अभी भी साथ हैं? बिहार सरकार के इस पोस्टर ने बढ़ाई सियासी हलचल

    ये भी पढ़ें- RJD-कांग्रेस में सब ठीक? अचानक Lalu Yadav ये मिलने पहुंचे अखिलेश, टिकट बंटवारे पर 'टेंशन' की खबरें