Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: नीतीश-तेजस्वी अभी भी साथ हैं? बिहार सरकार के इस पोस्टर ने बढ़ाई सियासी हलचल

    Updated: Thu, 21 Mar 2024 04:30 PM (IST)

    Bihar Politics News बिहार सरकार के एक पोस्टर ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लग चुकी है और इस बीच गया से एक पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की तस्वीर साथ-साथ नजर आ रही है। सरकारी कैंप में लगे इस पोस्टर ने खूब सुर्खियां बटोरी है।

    Hero Image
    नीतीश-तेजस्वी अभी भी साथ हैं? बिहार सरकार के इस पोस्टर ने बढ़ाई सियासी हलचल (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, गया। बिहार की राजनीति में महागठबंधन से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद के तेजस्वी प्रसाद यादव अलग-अलग हो गए हैं, लेकिन सरकारी बैनर पर मुख्यमंत्री व पूर्व डिप्टी सीएम एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एक साथ दिख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को गया जिले के डोभी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कंजियार में ये देखने को भी मिला। विद्यालय में हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर अमारूत द्वारा एनीमिया की जांच के लिए स्वास्थ्य कैंप लगाया गया था। जहां विद्यालय की बच्चियों के एनीमिया संबंधित जांच की गई।

    स्वास्थ्य मेले में लगे बैनर पर सीएम नीतीश कुमार व पूर्व डिप्टी तेजस्वी प्रसाद यादव की तस्वीर- फोटो- नीरज कुमार मिश्र

    पोस्टर पर मुख्यमंत्री और पूर्व डिप्टी सीएम की तस्वीर

    पूरी तरह यह सरकारी कार्यक्रम था। कैंप में स्वास्थ्य मेले के बैनर पर स्पष्ट रूप से आयुष्मान भारत अंकित है। साथ ही मुख्यमंत्री और पूर्व डिप्टी सीएम की तस्वीर भी अंकित है।

    आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन

    ज्ञात हो कि इन दिनों लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण को लेकर गया में आदर्श आचार संहिता लागू हैं। ऐसे में सरकारी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पूर्व डिप्टी तेजस्वी यादव की तस्वीर युक्त बैनर लगाना आचार संहिता का उल्लंघन है।

    इस बाबत पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर अमारूत द्वारा गलती से स्वास्थ्य मेले में बैनर लगाया गया है। इस बैनर के पीछे सरकारी पदाधिकारी और कर्मी की कोई मंशा गलत नहीं है। आगे से इस तरह की गलती नहीं की जाएगी।

    ये भी पढे़ं- नीतीश सरकार का बड़ा फैसला! अब कलाकारों को मिलेगा प्रशिक्षण, सभी जिलों में खुलेंगे आम्रपाली केंद्र

    ये भी पढ़ें- RJD-कांग्रेस में सब ठीक? अचानक Lalu Yadav ये मिलने पहुंचे अखिलेश, टिकट बंटवारे पर 'टेंशन' की खबरें