Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Weather News: बिहार के बक्सर जिले में क्यों बरस रही आग? लगातार दर्ज किया जा रहा सबसे अधिक तापमान

    Updated: Sun, 16 Jun 2024 03:40 PM (IST)

    अगर कुछ अपवाद को छोड़ दें तो बक्सर बीते करीब एक महीने से लगातार ही राज्य का सबसे अधिक गर्म शहर बना हुआ है। बीते एक सप्ताह से तो पूरी तरह यही स्थिति है ...और पढ़ें

    Hero Image
    बक्सर में पिछले एक महीने से सर्वाधिक तापमान दर्ज किया जा रहा। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण टीम, बक्सर। कुछ अपवादों को छोड़ दें तो बक्सर जिला बीते करीब एक महीने से लगातार बिहार का सबसे अधिक गर्म शहर बना हुआ है। गुजरे शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 46 डिग्री रिकार्ड किया गया है। यह पूरे राज्य में सर्वाधिक है। इस माैसम में सबसे अधिक तापमान गुरुवार को रिकार्ड किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरे 24 घंटे में बक्सर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 46.0 और 29.7 डिग्री सेल्सियस रहा। इसकी तुलना अगर किशनगंज से करें तो, वहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 28.0 और 24.5 डिग्री रहा।

    कटिहार में 29.6, पूर्णिया में 31.2, दरभंगा में 35.4, सुपौल में 32.2, फारबिसगंज में 30.2, मधुबनी में 35 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। पेश है बक्सर से शुभ नारायण पाठक की रिपोर्ट...

    सुबह आठ बजे गंगा के जलस्तर में तेज उछाल

    रविवार यानी गंगा दशहरा की सुबह आठ बजे गंगा के जलस्तर में बीते एक सप्ताह की सबसे तेज उछाल दर्ज की गई। इस दौरान गंगा का जलस्तर अचानक 48.34 मीटर से बढ़कर 48.40 मीटर हो गया। हालांकि, अगले ही घंटे जलस्तर अपने पूर्व स्तर पर आ गया।

    बीते करीब एक महीने में गंगा का जलस्तर लगभग आधा मीटर कम हुआ है। बीते साल के जून महीने की अपेक्षा इस बार गंगा का जलस्तर कम है।

    जिले का अधिकतम तापमान

    • 15 जून : 46 डिग्री सेल्शियस
    • 14 जून : 45.9 डिग्री सेल्शियस
    • 13 जून : 47.2 डिग्री सेल्शियस
    • 12 जून : 46.5 डिग्री सेल्शियस
    • 11 जून : 45.9 डिग्री सेल्शियस
    • 10 जून : 46.1 डिग्री सेल्शियस
    • 09 जून : 45.3 डिग्री सेल्शियस

    लगातार घट रहा गंगा का जलस्तर

    • 10 जून : 48.58 मीटर
    • 11 जून : 48.51 मीटर
    • 12 जून : 28.46 मीटर
    • 13 जून : 48.42 मीटर
    • 14 जून : 48.42 मीटर
    • 15 जून : 48.35 मीटर
    • 16 जून : 48.34 मीटर

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics: लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त से राजद-कांग्रेस नेताओं में रार, एक-दूसरे पर फोड़ रहे हार का ठीकरा

    Bihar News: छपरा में भीषण गर्मी के बीच बार-बार बिजली कटने से गुस्से में लोग, सड़क उतरकर जमकर किया हंगामा व आगजनी