Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Buxar News: चौगाईं सीएचसी में नेत्र जांच सुविधा की शुरुआत, मरीजों को मिलेंगी कई सुविधाएं

    बक्सर के चौगाईं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नेत्र जांच सुविधा शुरू की गई। सदर अस्पताल के डीपीएम और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। अब ग्रामीणों को नेत्र रोगों के इलाज के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा। नेत्र विशेषज्ञ और सहायक नियमित रूप से जांच करेंगे जिससे लोगों में उत्साह है।

    By Ranjit Kumar Pandey Edited By: Ashish Mishra Updated: Thu, 07 Aug 2025 02:59 PM (IST)
    Hero Image
    चौगाईं सीएचसी में नेत्र जांच सुविधा का हुआ शुभारंभ। जागरण फोटो

    संवाद सहयोगी, चौगाईं (बक्सर)। राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को नेत्र जांच सुविधा का शुभारंभ किया गया। इस नई व्यवस्था के तहत अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को नेत्र रोग के इलाज के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा। चौगाईं सीएचसी में प्रतिदिन नेत्र विशेषज्ञ की उपस्थिति में आंखों की जांच की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सदर अस्पताल के डीपीएम मनीष कुमार तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मितेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर डीपीएम मनीष कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र रोगों की समय पर पहचान और इलाज अति आवश्यक है।

    अब सीएचसी में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आमिर परवेज और विजन तकनीकी सहायक उदयभानु सिंह की निगरानी में नियमित रूप से आंखों की जांच की जाएगी। साथ ही चश्मे से जुड़ी सलाह व उपचार की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

    उद्घाटन के पहले दिन ही 25 मरीजों की जांच की गई, जिससे ग्रामीणों में इस सुविधा को लेकर खासा उत्साह देखा गया। डॉ. मितेंद्र कुमार ने कहा कि यह सेवा दूर-दराज के मरीजों के लिए वरदान साबित होगी। अब उन्हें छोटी-छोटी जांच के लिए शहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

    इस मौके पर डॉ. निशांत कुमार, बीएचएम चिंतामणि, बीसीएम विकास कुमार सिंह, प्रधान लिपिक अनिल कुमार, राजू कुमार सिंह, अनिल कुमार, मेहताब आलम सहित कई चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

    यह भी पढ़ें- Bihar Hospital: सदर अस्पताल में आधी कीमत पर होता है सीटी स्कैन, यहां देखें पूरी रेट लिस्ट