Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: खांसी का इलाज कराने आई महिला को डॉक्टर ने लगाया गलत इंजेक्शन, मौत के बाद परिजनों ने काटा बवाल

    बिहार के बक्सर जिले में एक क्लीनिक में महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला की मौत गलत इंजेक्शन के कारण हुई है। संबंधित ग्रामीण चिकित्सक हंगामा देख मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया।

    By Vinod Mishra Edited By: Mohit Tripathi Updated: Fri, 03 May 2024 06:48 PM (IST)
    Hero Image
    खांसी का इलाज कराने पहुंची महिला को डॉक्टर ने दिया गलत इंजेक्शन, मौत।

    संवाद सूत्र, नावानगर (बक्सर)। बिहार के बक्सर जिले में महादेवगंज बाजार स्थित एक क्लीनिक में महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। महिला के परिजनों का आरोप था कि महिला की मौत गलत इंजेक्शन लगाने के कारण हुई है। हंगामा बढ़ता देखकर संबंधित ग्रामीण चिकित्सक क्लीनिक बंद करके फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सोनवर्षा ओपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। साथ ही शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया।

    क्या है पूरा मामला?

    जानकारी के अनुसार, बक्सर जिले के करवनिया गांव निवासी अमरेंद्र कुमार की पत्नी रूबी देवी सर्दी-खांसी से परेशान थीं। स्वजन महिला को इलाज के लिए महादेव गंज के ग्रामीण चिकित्सक रमेश सिंह के क्लीनिक में ले गए थे।

    स्वजन का आरोप है कि वहां एक इंजेक्शन लगाते ही महिला की हालत खराब होने लगी। इसके बाद चिकित्सक ने आरा रेफर कर दिया। आरा जाने के क्रम में महिला की रास्ते में ही मौत हो गई।

    परिजनों ने क्लीनिक पर काटा बवाल

    मौत के बाद स्वजन शव लेकर दोबारा महादेवगंज पहुंच गए और क्लीनिक पर जमकर हंगामा किया।   परिजनों के हंगामे के कारण कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया।

    पुलिस अधिकारी ने क्या कहा ?

    सोनवर्षा ओपी प्रभारी निशा रानी ने बताया कि गलत इंजेक्शन देने से एक महिला की मौत की बात परिवार ने बताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सच्चाई सामने आएगी। फिलहाल परिवार द्वारा प्राथमिकी का कोई आवेदन नहीं दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: चिराग पासवान के नामांकन में चोर-उचक्कों का आतंक! इतनों के गले से उड़ाई सोने की चेन, पॉकेट पर भी साफ किया हाथ

    Bihar News: बाल विवाह रुकवाने गई बचपन बचाओ आंदोलन की टीम पर हमला, कई लोगों के खिलफ FIR दर्ज; दूल्हा गिरफ्तार

    बहन के घर आए युवक की गला दबाकर हत्या, शव को पेड़ से लटकाया, प्रेम-प्रसंग में मर्डर की आशंका