Bihar Crime : पूर्व DGP और कथा वाचक गुप्तेश्वर पांडेय के नाम पर साइबर ठगी, IAS-IPS अफसरों पर फेंका जाल
Bihar Crime News बिहार में पूर्व डीजीपी और कथा वाचक गुप्तेश्वर पांडेय के नाम पर साइबर ठगी का मामला सामने आने से प्रशासन सतर्क हो गया है। खास बात यह है कि पांडेय सोशल मीडिया प्रोफाइल के माध्यम से लोगों से संपर्क किया जा रहा है। ठग आईएएस और आईपीएस स्तर के अधिकारियों को भी अपने जाल में फांसने से बाज नहीं आ रहे हैं।

जागरण संवाददाता, बक्सर। बिहार के पूर्व डीजीपी और प्रख्यात कथा वाचक जगतगुरु रामानुजाचार्य आचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज के नाम पर साइबर ठगी का मामला सामने आया है।
साइबर ठग उनका फेक (नकली) फेसबुक आईडी बनाकर उनके भक्तों और नजदीकी लोगों को निशाना बना रहे हैं।
इसका पता तब चला, जब ठगों ने आचार्य के बेहद नजदीकी नंद कुमार तिवारी के एक मित्र को फोन किया।
इसकी जानकारी तिवारी को हुई, तो उन्होंने तुरंत आचार्य से संपर्क किया। इसके बाद पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।
आईएएस और आईपीस अफसरों को भ्रमित करने का प्रयास
दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में आचार्य ने बताया कि उनके नाम पर फेसबुक पेज बनाकर कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को भी भ्रमित करने और ठगने का प्रयास किया जा रहा है।
महाराष्ट्र पुलिस में एडीजी कैशर खालिद को आचार्य के नाम वाले फर्जी फेसबुक पेज के जरिए संपर्क किया गया है। उन्होंने बताया कि उनका फेसबुक पेज ब्लू टिक के साथ है।
बगैर ब्लू टिक वाले उनके नाम के किसी पेज से भ्रमित होने की जरूरत नहीं है। आचार्य से जुड़े लोगों ने बताया कि उनके भक्तों और निकट सहयोगियों को मैसेंजर और फोन कॉल के जरिए संपर्क कर ठगी की कोशिश की जा रही है। ऐसी कॉल कई लोगों को आई है।
सतर्क रहने की जरूरत
उन्होंने कहा कि संभव है कि सतर्क नहीं रहने पर लोग ठगों के चंगुल में फंस सकते हैं। आचार्य का नाम लेकर ठगों ने एक श्रद्धालु को फेसबुक मैसेंजर से मैसेज भेजकर उनका मोबाइल नंबर मांग लिया।
इसके बाद मोबाइल पर कॉल कर कहा गया कि आचार्य ने उनसे बात करने के लिए कहा है। ठग आचार्य का हवाला देकर तबादला होने की बात कहकर सस्ती कीमत पर फर्नीचर बेचने का झांसा देता है।
उन्होंने बताया कि ठग यूपीआई से इसके एवज में पैसे मांगते हैं। नंद कुमार तिवारी ने बताया कि इसकी सूचना बक्सर नगर थाना और पुलिस के वरीय अधिकारियों को दे दी गई है।
यह भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।