Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैट्रिक परीक्षा: किसी के बाल से तो किसी के कलम से पकड़ा गया चिट

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Sat, 04 Mar 2017 10:43 PM (IST)

    मैट्रिक परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए सख्त इंतजाम किये गये हैं। इसके बावजूद परीक्षार्थी नकल करने के नये-नये तरीके इजाद कर रहे हैं। लड़किेयां भी इस मामले में पीछे नहीं है।

    मैट्रिक परीक्षा: किसी के बाल से तो किसी के कलम से पकड़ा गया चिट

    बक्सर [जेएनएन]। बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक परीक्षा में कदाचार रोकने के सख्त इंतजाम किए गए हैं, लेकिन परीक्षार्थी नकल करने के नए उपाय खोजते नजर आ रहे हैं। लड़के तो लड़के परीक्षा कक्ष तक चिट-पुर्जा ले जाने में लड़कियां भी पीछे नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके प्रयोगों को देख शिक्षक कह रहे हैं कि पढ़ाई में अगर इतना दिमाग लगाया होता तो इसकी नौबत न आती। वीक्षकों को इसपर विशेष नजर रखनी पड़ रही है। इस बार परीक्षार्थियों के नकल करते पकड़े जाने पर सीधे वीक्षकों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। वीक्षकों ने भी इसे चुनौती के रूप में लिया है।

    यह भी पढ़ें:  वॉट्सएप मैसेज: 'तेरी बहन से शादी करूंगा' भाई ने डांटा तो बहन को ले भागा

    कलम से निकली चिट
    गुरुवार को एमपी हाईस्कूल परीक्षा केन्द्र पर एक छात्रा के हाथ में रहे कलम की जांच की गई तो पता चला कि उसने कलम में रोल कर कागज का टुकड़ा छुपाया था। खुलासा होने के बाद छात्रा को डांट-फटकार कर परीक्षा कक्ष में भेज दिया गया।

    सिर खुजाने में निकला पुर्जा
    बालों के बीच में कागज का टुकड़ा छिपाकर बीबी हाईस्कूल परीक्षा केन्द्र की एक छात्रा उसे परीक्षा कक्ष तक जाने में सफल रही। हालांकि, परीक्षा के दौरान बाल खुजाने के क्रम में जैसे ही उसने चिट को निकालने का प्रयास किया कि तो वीक्षक की नजर पड़ गई।

    जूते-चप्पल के सोल का प्रयोग
    परीक्षार्थी चप्पल या जूते के सोल को काटकर उसमें भी पुर्जे ले जा रहे हैं। यह तरीका लड़के-लड़कियां, दोनों आजमा रहे हैं। वे सोल को काटकर ऐसे गोंद से उसे चिपका देते हैं ताकि आसानी से उसे अलग किया जा सके। 

    यह भी पढ़ें:  आम्रपाली-अक्षरा सिंह का हॉट वीडियो वायरल, एक लाख लोगों ने देखा