Buxar News: बक्सर में 20 पंचायतों के चौक-चौराहों पर लगाए जाएंगे CCTV कैमरे, पुलिस हर रोज खंगालेगी फुटेज
बक्सर के सिमरी प्रखंड की सभी 20 पंचायतों के चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, सिमरी (बक्सर)। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सिमरी प्रखंड की सभी 20 पंचायतों के चौक-चौराहों पर सीसी कैमरे लगाए जाएंगे।
इसके लिए गत चार दिन पहले प्रखंड कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार के साथ मुखिया की हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
दरअसल, हाल के वर्षों में बढ़ी आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने इस ओर प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया था।
उनका कहना था कि अगर पंचायतों के हर चौक-चौराहे पर सीसी कैमरे लगे रहेंगे, तो इससे अपराध करने वालों में भय का माहौल बनेगा।
इतना ही नहीं यदि उनके द्वारा किसी वारदात को अंजाम भी दे दिया गया, तो वे त्रिनेत्र की आंखों से बच नहीं सकेंगे और संबंधित कांड को सुलझाने में पुलिस को देर नहीं लगेगी।
आज युवाओं में नशे की कुप्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है। आए दिन नशे की हालत ये समाज में तनाव की स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं। अगर सीसी कैमरे लगे होंगे, तो इनमें भी भय का वातावरण कायम रहेगा।
प्रेम सागर कुंवर, इम्तियाज अंसारी, प्रमोद कुमार पाण्डेय, राजेश यादव, विरेन्द्र कुमार पाठक, सुनील कुमार यादव, धर्मराज चौरसिया, मनोज उपाध्याय, अशोक राय, मदन राय, बबन प्रसाद, दीपनारायण सिंह, रामनारायण कुमार, दिनेश पाण्डेय, सलीम अंसारी, छोटू मिश्रा समेत अन्य मुखिया प्रतिनिधियों ने इसपर बयान दिया।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत विकास निधि से तत्काल इसे धरातल पर मूर्त रूप दिया जाएगा। पंचायतों के चौक-चौराहे पर सीसी कैमरे लगाने से न सिर्फ आपराधिक गतिविधियों पर काफी हद तक लगाम लगेगा, बल्कि आम जनता में भी सुरक्षा को लेकर आत्म विश्वास की भावना जागृत होगी।
पुलिस प्रतिदिन करेगी फुटेज का अवलोकन
- पंचायतों में सीसी कैमरे लगाए जाने के बाद पुलिस प्रतिदिन उसका फुटेज खंगालेगी। जांच के दौरान जिस किसी की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होगी, तत्काल उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।
- थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय ने बताया कि इलाकाई लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस हर प्रभावी कदम उठाएगी। स्कूल कालेज के साथ साथ एटीएम व बैंकों की सतत निगरानी जारी है।
- शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। सभी पंचायतों में सीसी कैमरे लगने के बाद इसे और बेहतर ढंग से निगरानी की जा सकेगी।
सभी पंचायतों में चौक-चौराहे पर ग्राम पंचायत विकास निधि से सीसी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है। मुखिया के साथ समन्वय स्थापित कर तत्काल इसे धरातल पर मूर्त रूप दिया जाएगा।- शशिकांत शर्मा, बीडीओ, सिमरी
यह भी पढ़ें-
Prashant Kishor: प्रशांत किशोर के सामने एक और टेंशन, पुलिस ने अनशन तुड़वाने के लिए उठाया बड़ा कदम

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।