Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनसोईं वासियों को जाम से मिलेगी मुक्ति, 18 करोड़ की लागत से बाइपास रोड के लिए टेंडर जारी

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 04:24 PM (IST)

    बक्सर के धनसोईं बाजार में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बाईपास बनेगा। सड़क निर्माण विभाग 18 करोड़ की लागत से चार किलोमीटर लंबा बाईपास बनाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा की थी। इससे बाजार में वाहनों का दबाव कम होगा दुर्घटनाएं घटेंगी और स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी। टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है और निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।

    Hero Image
    धनसोईं में 18 करोड़ रुपए की लागत से बाइपास रोड के लिए टेंडर जारी

    जागरण संवाददाता, बक्सर। धनसोईं बाजार में वर्षों से जाम की समस्या से जूझ रहे स्थानीय लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। सड़क निर्माण विभाग ने धनसोईं में एक नया बाइपास सड़क बनाने का फैसला लिया है, जिसकी कुल लंबाई लगभग चार किलोमीटर होगी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर करीब 18 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। विभाग ने इस कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसी वर्ष प्रगति यात्रा के दौरान इसकी घोषणा की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनसोईं बाजार में प्रतिदिन लगने वाले जाम से आम जनता, स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और व्यवसायियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मुख्य सड़क पर वाहनों की अधिकता के कारण न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। बाइपास सड़क बनने से भारी वाहनों का प्रवेश बाजार क्षेत्र में कम हो जाएगा, जिससे यातायात सुगम होगा और स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।

    जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

    सड़क निर्माण विभाग के अनुसार, बाइपास निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया के पूरा होते ही निर्माण एजेंसी को कार्य सौंपा जाएगा। योजना के तहत सड़क को इस तरह डिजाइन किया जा रहा है कि वह बाजार को पूरी तरह बायपास कर सके और ट्रैफिक के दबाव को कम कर सके।

    भाजपा नेता और पूर्व आइआरएस अधिकारी बिनोद चौबे ने इसके लिए बिहार और केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे धनसोईं बाजार के व्यवसायियों को भी सुविधा होगी और स्थानीय निवासियों को भी। साथ ही बक्सर से दिनारा होते हुए बिक्रमगंज और सासाराम का सफर आसान होगा। धनसोईं निवासी राजेश कुमार ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से जाम की समस्या कम होगी। भाजपा नेत्री वर्षा पांडेय आदि ने भी इसका स्वागत किया है।

    एसएच का दर्जा देने की उठ रही मांग

    भाजपा नेत्री वर्षा पांडेय ने कहा कि बक्सर से दिनारा तक की सड़क को एसएच घोषित करते हुए इसे दिनारा-बिक्रमगंज एसएच 15 से जोड़ देना चाहिए। फिलहाल जिले में फिलहाल केवल दो सड़कों को राज्य राजमार्ग स्टेट हाइवे का दर्जा प्राप्त है। पहले इसमें अलग-अलग सड़कों के चार खंड शामिल थे।

    पुरानी योजना में बक्सर से चौसा तक 10 किलोमीटर लंबी सड़क एसएच 13, इसी के अगले हिस्से में चौसा से रामगढ़ तक 17 किलोमीटर लंबी सड़क को एसएच 17 के रूप में दर्जा प्राप्त था। इसी सड़क के कैमूर जिले में पड़ने वाले 15 किलोमीटर लंबे हिस्से रामगढ़ से मोहनिया तक एसएच 14 के नाम से जाना जाता था।

    अब इस पूरी सड़क को बक्सर से मोहनिया तक राष्ट्रीय राजमार्ग 319ए घोषित कर दिया गया है। इसके बाद चौसा से कोचस होते हुए सासाराम को जोड़ने वाला करीब 65 किलोमीटर लंबा मार्ग एसएच 17 बच गया है। दो किलोमीटर लंबे बक्सर बाईपास रोड, जिसे पथ निर्माण विभाग की फाइलों में न्यू बाईपास रोड के नाम से जाना जाता है, को एसएच 13 का दर्जा प्राप्त है।