Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Buxar News: चुनाव से पहले पुलिस विभाग में हलचल, बक्सर में साइबर थानाध्यक्ष रजिया सुल्तान समेत 2 DSP का तबादला

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 04:22 PM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बक्सर पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है। बक्सर साइबर थाना की थानाध्यक्ष डीएसपी रजिया सुल्तान समेत दो डीएसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला हो गया है। रजिया सुल्तान को बक्सर से अररिया के साइबर थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है जबकि डुमरांव स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल-4 के डीएसपी विनोद राम को पुलिस उपाधीक्षक उच्च न्यायालय सुरक्षा पटना की कमान सौंपी गई है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, बक्सर। आगामी विधान सभा चुनाव को होने में अभी कई महीने बाकी हैं। इस बीच विभिन्न विभागों के अधिकारियों और पदाधिकारियों का तबादला शुरू हो गया है।

    इसी कड़ी में रविवार को बक्सर साइबर थाना की थानाध्यक्ष डीएसपी रजिया सुल्तान समेत दो डीएसपी रैंक के अधिकारी का बक्सर से तबादला हो गया।

    बिहार सरकार के गृह विभाग से इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार, लिस्ट में राज्य के कुल 45 डीएसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से नए जिलों में योगदान का आदेश जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बक्सर से अररिया हुआ तबादला

    • जारी की गई सूची के अनुसार बक्सर साइबर थाना की थानाध्यक्ष रजिया सुल्तान को बक्सर से अररिया तबादला करते हुए उन्हें वहां के साइबर थाना की कमान सौंपी गई है।
    • इसके अलावा डुमरांव स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल-4 के डीएसपी विनोद राम का तबादला करते हुए उन्हें पुलिस उपाधीक्षक उच्च न्यायालय सुरक्षा पटना की कमान सौंपी गई है।
    • तबादला किए गए दोनों अधिकारियों के स्थान पर अभी किसी की पोस्टिंग किए जाने की सूचना नहीं है।

    दो आईपीएस का ट्रांसफर

    रविवार को सरकार ने दो आइपीएस समेत 108 डीएसपी के तबादले कर दिए गए। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

    अधिसूचना के अनुसार, सरकार के कई विभागों के साथ ही तबादला किए गए डीएसपी को विभिन्न विभागों के साथ ही अनुमंडलों में एसडीपीओ के रूप में तैनात किया गया है।

    जिन दो आइपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं उनमें रक्षा वाहिनी के समादेष्टा राजीव रंजन-1 को पुलिस अधीक्षक विधि-व्यवस्था बनाया गया है। जबकि विशाल शर्मा जो कि सहायक पुलिस महानिरीक्षक कल्याण थे उन्हें अपर निदेशक सह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी पटना के पद पर तैनात किया गया है।

    डीएसपी के रूप में तैनत किए गए अधिकारियों में अनीषा राणा को अपराध अनुसंधान पटना में डीएसपी बनाया गया है।

    इन अधिकारियों का यहां हुआ ट्रांसफर

    आयुष श्रीवास्तव को आतंवाद निरोधक दस्ता, निशांत गौरव को एसटीएफ, आकाश कुमार,संतोष कुमार पोद्दार, ईशा गुप्ता, मो. आसिफ आलम, पवन कुमार यादव, मो. अजहरुद्दीन, मनीषा बेबी, कामिनी कौशल, पूजा विश्वास को अपराध अनुसंधान में तैनात किया गया है।

    पंकज कुमार, दिलीप कुमार आर्थिक अपराध में डीएसपी बनाया गया है। इसी प्रकार अभिनव परासर, चंदन कुमार ठाकुर, हिमांशु कुमार, आलोक कुमार, कनिष्क श्रीवास्तव,फैज आजम सबा, अनपेश नारायण, गौरव कुमार यादव, वसीम फिरोज, अंकुर कुमार को साइबर क्राइम में तैनात किया गया है।

    यह भी पढ़ें-

    ट्रेनिंग पर जाएंगे बिहार के 5 IPS अधिकारी, नामों की लिस्ट आई सामने; राजीव कुमार भी शामिल

    बिहार में 8 आईपीएस अफसरों की बढ़ी सैलरी, नामों की लिस्ट आई सामने; लिपि सिंह भी शामिल