Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Buxar News: भारत-पाक तनाव के बीच बिहार में अलर्ट, बक्सर में देर रात सड़कों पर उतरी पुलिस

    बक्सर पुलिस ने सीमा पर तनाव के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद सतर्कता बढ़ाते हुए वाहनों की गहन जांच की। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले के सभी थाना क्षेत्रों में देर रात तक आने-जाने वालों की तलाशी ली गई। घुसपैठ की आशंका को देखते हुए राज्य के सीमावर्ती जिलों में यह जांच अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है।

    By Ashok Kumar Singh Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sat, 10 May 2025 01:10 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर देर रात तक चला सघन जांच अभियान

    जागरण संवाददाता, बक्सर। India-PAK Tension: आपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पर लगातार हो रही गोलीबारी के बीच देश के अंदर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। इसके तहत पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में शुक्रवार देर रात तक जिले के सभी थाना क्षेत्रों में आने जाने वालों की सघन जांच की जाती रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमा पर तनाव के चलते बढ़ी सतर्कता

    दरअसल सीमा पर तनाव बढ़ने के साथ ही देश के अंदर घुसपैठियों की नापाक हरकत की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इसकेा देखते हुए विगत दो दिनों से पूरे राज्य में सतर्कता बरतते हुए राज्य के सीमावर्ती जिलों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

    पुलिस ने की वाहनों की जांच

    इस संबंध में बिहार पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के आलोक में शुक्रवार की रात 11 बजे अचानक जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ जांच अभियान शुरू कर दिया गया। इसके तहत देर रात को चलने वाले तमाम तरह के वाहनों की बेहद बारीकी से जांच और तलाशी ली गई।

    ये भी पढ़ें

    इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक से मिले निर्देश के आलोक में रात 11 बजे से दो बजे तक हर चौक चौराहे के अलावा गंगा पुल, गोलंबर, जिले की सीमा में प्रवेश करने के मार्ग आदि की सघन जांच की गई।

    होटलों और लॉज की तलाशी

    इसके साथ ही पुलिस की एक टीम द्वारा शहर के तमाम होटलों और लॉज को भी खंगाला गया और होटलों में ठहरे हुए लोगों के कागजातों का सत्यापन किया गया।

    थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच अभियान लगातार नहीं चलाकर मुख्यालय के आदेश के अनुसार अचानक किसी भी समय शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दो दिनों से जारी अभियान के दौरान अब तक कहीं से कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है।

    ये भी पढ़ें

    पापा़! राष्ट्र के ललाट पर 'सिंदूर' तिलक लग रहा है, तनाव के बीच पिता ने दिया बेटे को हौसला

    India Pakistan Tension: बिहार में छुट्टियों से बॉर्डर पर लौटने लगे फौजी, रेलवे को मिला स्पेशल डायरेक्शन