बक्सर के चौसा में आकाशीय बिजली का कहर, 3 लोगों की मौत और 4 हुए घायल
बक्सर के चौसा में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। पहली घटना थाना घाट पर हुई जहां बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिपे लोग बिजली की चपेट में आ गए। दूसरी घटना में कर्मनाशा नदी के तट पर मवेशी चरा रहे एक व्यक्ति की भी बिजली गिरने से मौत हो गई।

संवाद सहयोगी, चौसा (बक्सर)। मुफस्सिल थाना क्षेत्र की चौसा नगर पंचायत के दो अलग-अलग जगह पर सोमवार की दोपहर आकाशीय बिजली ने कहर बरपा दिया।
इस घटना में कुल तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार लोग गंभीर रूप से झुलसकर घायल हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
इस घटना की जानकारी के बाद सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम को भेज दिया है। इधर घटना के बाद सदर अस्पताल पर मृतक के स्वजन की चीख-पुकार मच गई। रोते-बिलखते पहुंचे स्वजन का हाल बुरा हो गया है। इस हादसे में एक मवेशी की भी जान चली गई है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना उस समय घटी, जब कुछ लोग मवेशी चराने खेत की ओर गए थे और कुछ गंगा तट स्थित पीपल के पेड़ पास बैठे थे। पहली घटना चौसा स्थित थाना घाट की है।
वर्षा शुरू होने पर सभी लोग पीपल के पेड़ के नीचे छिप गए थे। उसी दौरान तेज गरज के साथ बिजली कड़की, पेड़ के पास गिरी, जहां मौके पर मवेशी की मौत हो गई।
साथ ही छह लोग गंभीर रूप झुलस मूर्छित हो गए। घटना के बाद देख रहे ग्रामीण दौड़े सभी को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
इनमें चौसा दुर्गा मंदिर निवासी वीरेंद्र गोंड़ (50 वर्ष), पिता स्व. सूरज गोंड़, मिथिलेश राम, पिता बलिराम राम की मौत हो गई।
वहीं, चार अन्य झुलसे नंदजी राम का 18 वर्षीय पुत्र सोनू राम बलिराम राम का दूसरा पुत्र (18 वर्ष) लालू राम, अमर भारती का पुत्र नीरज (18 वर्ष) और उपेंद्र चौधरी का पुत्र अमित कुमार चौधरी (30 वर्ष) का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा हैं।
जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वहीं, दूसरी तरफ नरबतपुर में मवेशी चराने कर्मनाशा नदी के तट पर गए बहादुर सिंह के 55 वर्षीय पुत्र भगवान यादव उर्फ झोला यादव की भी आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई।
हालांकि, बिजली से झुलसने के बाद इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। लेकिन, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि यह हादसा दोपहर के वक्त हुआ, जब तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई।
सभी युवक और बुजुर्ग पास के पीपल के पेड़ के नीचे शरण लेने पहुंच गए। तभी अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिर गई, जिससे एक मवेशी की भी मौके पर मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं, आरओ उद्धव मिश्रा ने बताया कि कर्मियों को भेजा गया है। आपदा में सरकारी सहायता के तहत जो प्रक्रिया है। उनके स्वजनों को लाभान्वित किया जाएगा।
जबकि, प्रखंड प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में खुले में या पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचें। इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए सावधानी बेहद जरूरी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।