Buxar News: बक्सर में इस जगह चला बुलडोजर, प्रशासन की कार्रवाई से पूरे शहर में हड़कंप; कई सवाल भी उठे
बक्सर के गोलंबर चौक पर अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद का बुलडोजर चला। फोरलेन बनने के बाद से चौक पर जाम की समस्या बढ़ गई थी। दैनिक जागरण ने भी इस मुद्दे को उठाया था। कार्रवाई में प्रशासन का भेदभाव भी दिखा। कुछ दुकानदारों की दुकानों को नुकसान पहुंचाया गया जबकि कई अतिक्रमणकारियों को छोड़ दिया गया। इससे दुकानदारों में आक्रोश है।

जागरण संवाददाता, बक्सर। पटना-बक्सर एनएच 922 (Patna Buxar National Highway) के फोरलेन बनने के बाद गोलंबर चौक काफी व्यस्त जगह हो गया है। यहां हमेशा जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। बीते चार फरवरी को इस विषय को प्रमुखता से उठाते हुए दैनिक जागरण ने खबर भी प्रकाशित की थी। आपके प्रिय अखबार में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन के ढुलमुल रवैये पर सवाल उठाए गए थे।
इस बीच सोमवार को सड़क किनारे अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानों के खिलाफ नगर परिषद की ओर से अभियान चलाया गया। इसमें चौक पर लगने वाली दुकानों का अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान नगर परिषद का बुलडोजर चिह्नित दुकानों पर चलाया गया।
कार्रवाई में दिखा प्रशासन का भेदभाव
हालांकि, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में प्रशासन का भेदभाव स्पष्ट रूप से दिखा। प्रशासन की टीम ने गिने-चुने फुटपाथी दुकानदारों की दुकानों को नुकसान पहुंचाकर वाहवाही लूटी और चलती बनी। प्रशासन की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई से प्रभावित दुकानदारों में आक्रोश दिखा, तो स्थानीय लोग भी इस पर चर्चा करते नजर आए।
कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि दुकानदार सड़क पर तथा किनारे दुकान लगाकर सामान की बिक्री कर रहे हैं। बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी जगह खाली नहीं कर रहे हैं। जिससे अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बुलडोजर चलने से दुकानदारों में अफरातफरी मची रही।
ईओ ने बताया कि जहां पर अतिक्रमण दिखा वहां पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी। इससे बचने के लिए सड़क के किनारे दुकानदार या अन्य लोग अतिक्रमण ना करें, ताकि आने-जाने वाले लोगों को परेशानी से बचाव हो सके।
गौरतलब है कि आए दिन शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। सड़क किनारे दुकानों का सामान रखकर दुकानदार अपनी दुकान चलाने लगते हैं। वहीं, पर कोई ग्राहक आकर अपना वाहन खड़ा कर देता है। ऐसे में आने-जाने में काफी परेशानी होने लगती है।
टांय-टांय फिस्स साबित हुआ बाईपास रोड में अतिक्रमण हटाने का अभियान
बीते दिनों प्रशासन ने बाईपास रोड में अतिक्रमण हटाने का कथित अभियान छेड़ा था। तीन-चार दिनों तक लगातार प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर सड़क पर उतरती रही और फोटो सेशन कराने के लिए कुछ चुनिंदा दुकानों और झोपड़ियों को खुरचकर आगे बढ़ती रही।
एक सप्ताह भी नहीं गुजरा है और बाईपास रोड में स्थिति पूरी तरह पूर्ववत हो गई है, सिवाय बस स्टैंड के सामने के एक खास भूखंड को, जहां चकाचक देखने को मिल रही है।
पूरे शहर में इस प्रकरण की अलग ही चर्चा है। यह स्थान एक होटल के सामने खाली कराया गया है। लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि प्रशासन का पूरा अभियान दरअसल उसी भूखंड को खाली कराने के लिए ही था, क्योंकि उस भूखंड के अलावा दो-तीन दुकानों को ही पूरे अभियान में हटाया गया था। शेष सभी अतिक्रमण लगातार ही पूर्ववत बने हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।