By Ashok Kumar SinghEdited By: Prateek Jain
Updated: Mon, 27 Nov 2023 07:30 PM (IST)
बक्सर जिले के धनसोईं थाना क्षेत्र अंतर्गत चपटही गांव के बाहर पलानी डालकर रह रहे दिव्यांग वृद्ध की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना ...और पढ़ें
संवाद सहयोगी, धनसोईं (बक्सर)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत चपटही गांव के बाहर पलानी डालकर रह रहे दिव्यांग वृद्ध की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।
घटना रविवार की रात दो बजे की बताई जा रही है। हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर धनसोईं पुलिस के साथ सदर डीएसपी धीरज कुमार मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। पुलिस का अनुमान है कि हत्या के एक मामले में बदले की भावना से घटना को अंजाम दिया गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मिली जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय दिव्यांग सहेन्द्र राम गांव के बाहर मुख्य मार्ग पर एक छोटी सी झोपड़ी डालकर टॉफी-चिप्स आदि की दुकान खोले थे और प्रतिदिन दुकान में ही रात में सो जाते थे।
बच्चे को किसी से कुछ भी न बताने की धमकी दी
घटना की रात भी अपने सबसे छोटे 12 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार के साथ सोए थे। रात दो बजे पांच की संख्या में चेहरे पर गमछा बांधे अपराधी दुकान में घुसे और लड़के को जगाने के बाद किसी से कुछ नहीं कहने की चेतावनी देते बाहर भगा दिया।
दहशत में डूबा मृतक का पुत्र गांव में स्थित घर जाकर चुपचाप सो गया। घटना की जानकारी ग्रामीणों को सुबह तब लगी, जब कुछ ग्रामीण दुकान पर कोई सामान लेने पहुंचे।
काफी आवाज लगाने पर भी कोई जवाब नहीं मिलने पर जैसे ही अंदर गए, रक्त में डूबे सहेंद्र राम का शव देख होश उड़ गए और घटना की तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई।
बताया जाता है कि मृतक के चार पुत्र हैं। इनमें सबसे बड़ा अभय राम फिलहाल जेल में है। उससे छोटा रमाकांत राम फरीदाबाद की किसी कंपनी में काम करता है, जबकि तीसरा पुत्र श्रीकांत राम बक्सर के ही किसी मॉल में काम करता है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने बताया कि शाम तक न तो आवेदन मिला है और न प्राथमिकी दर्ज की जा सकी है।
घटनास्थल से खोखा और पिलेट बरामद
हत्या की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे सदर डीएसपी ने बताया कि घटनास्थल की जांच के बाद स्पष्ट है कि मृतक की कनपटी में पिस्टल सटाकर गोली मारी गई है। तलाशी में मौके से एक खोखा और एक पिलेट बरामद किया गया है। विस्तृत जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही बताई जा सकती है कि मृतक को कितनी गोली मारी गई है।
छह माह पूर्व हत्या से जोड़कर देख रही पुलिस
घटनास्थल पर पहुंचे सदर डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि छह माह पूर्व गांव के ही पूर्व वार्ड सदस्य सत्यनारायण राम की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई थी।
उक्त हत्या में मृतक का बड़ा पुत्र अभय कुमार उर्फ पिंटू कुमार नामजद था और फिलहाल जेल में है। पुलिस का अनुमान है कि उसी हत्या के बदले में इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें - Bihar Politics: सुशील मोदी के मुंह से 'नीतीश की प्रशंसा', ये क्या बोल गए ललन सिंह; राज्यसभा सांसद के लिए की यह कामना
यह भी पढ़ें - 'तोरा हम मंत्री बनाए हैं जानबे नहीं करते हो...', नीतीश के इस VIDEO पर गरमाई सियासत, मांझी ने बताया 'गालीबाज'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।