Bihar Train Accident: दुर्घटना के चार दिन बाद भी डाउन लाइन पर नहीं चलीं ट्रेनें, ट्रैक की हो रही मरम्मत
रघुनाथपुर में नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अप लाइन पर यातायात की पुर्नबहाली के बावजूद अभी भी सभी ट्रेनें उससे होकर नहीं गुजर रहीं हैं। दुर्घटना के चौथे दिन अप लाइन से 30 किमी की गति से राजधानी एक्सप्रेस को गुजारा गया। वैसे अभी केवल कम गति की पैसेंजर ट्रेनें व मालगाड़ी को ही सावधानी के साथ चलाया जा रहा है।

संवाद सहयोगी, ब्रह्मपुर (बक्सर)। Bihar Train Accident Update पूर्व मध्य रेल के दीन दयाल उपाध्याय-बक्सर-आरा रेलखंड पर स्थित रघुनाथपुर स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के चौथे दिन भी यातायात सामान्य नहीं हो सका। रेलवे ने शुक्रवार की शाम दावा किया था कि अप और डाउन दोनों लाइन को परिचालन के लिए दुरुस्त कर लिया गया है। लेकिन इसके कुछ ही घंटे बाद डाउन लाइन पर एक रेल इंजन बेपटरी हो गया।
इस घटना के बाद तत्काल इस दिशा में परिचालन को फिर रोक दिया गया। डाउन लाइन पर शुक्रवार की रात और शनिवार की सुबह केवल एक-एक मेमू ट्रेन को ही गुजारा गया। समाचार लिखे जाने तक डाउन की अन्य सभी ट्रेनें डीडीयू से सासाराम-आरा, गया-पटना अथवा गया-किउल के परिवर्तित रास्ते से चलाई जा रही हैं।
साइडिंग की वजह से बेपटरी हुआ इंजन
हालांकि, रेल अधिकारियों के अनुसार साइडिंग के दौरान इंजन बेपटरी हुआ था, जिसका सामान्य यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा। उधर, अप लाइन पर ट्रेनें धीमी गति से चलाई जा रहीं हैं। यहां से डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 30 किमी की गति से गुजरी।
इंजन के बेपटरी होते ही रोकी गई मेमू
शुक्रवार की शाम बक्सर से एक मेमू ट्रेन को ट्रायल के लिए स्पेशल ट्रेन बनाकर पटना के लिए रवाना किया गया था। यह ट्रेन रात के 8.08 बजे टुड़ीगंज स्टेशन पहुंची तो इससे पहले ही रघुनाथपुर में एक इंजन बेपटरी हो गया था।
इस घटना के कारण मेमू को करीब पौने तीन घंटे बाद रात 10.50 बजे टुड़ीगंज से रवाना किया गया। रात 11 बजे के बाद यह ट्रेन रघुनाथपुर में डाउन मुख्य लाइन से करीब पांच से सात किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरी। इसके बाद डाउन लाइन पर मेगा ब्लाक लगा दिया गया।
ट्रैक की हो रही मरम्मत
रघुनाथपुर की डाउन और लूप लाइन को ठीक करने का काम जारी है। सीमेंट व लोहे के पुराने स्लीपर हटाकर सीमेंट के नए स्लीपर लगाए जा रहे हैं। शनिवार को हुई मरम्मत के बाद फिर नए स्लीपर, ट्रैक और नट-बोल्ट लगाए जा रहे हैं।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि डाउन में राजधानी सहित प्रमुख ट्रेनों को फिलहाल बदले मार्ग से ही गुजारा जाएगा। रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास डाउन में यातायात सुचारू होने के लिए रविवार तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
अप लाइन पर होने लगा परिचालन
इस बीच, अप लाइन पर में ट्रेनों का परिचालन सामान्य होता जा रहा है। इस रूट से अब ट्रेनें निकलने लगी हैं। शुक्रवार की रात डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को रघुनाथपुर स्टेशन के करीब एक किलोमीटर तक 30 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चलाया गया। अन्य ट्रेनें भी यहां फिलहाल धीमी रफ्तार से ही गुजर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।