Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime News : सहारा इंडिया के एमडी और शाखा प्रबंधक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, यहां जानें पूरा मामला

    By Ashok Kumar SinghEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Thu, 09 Nov 2023 08:48 PM (IST)

    Bihar Crime News जिला उपभोक्ता फोरम ने गुरुवार को सहारा इंडिया के एमडी और शाखा प्रबंधक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। यह मामला एक निवेशक को र ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bihar Crime News : सहारा इंडिया के एमडी और शाखा प्रबंधक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, यहां जानें पूरा मामला

    जागरण संवाददाता, बक्सर। Bihar Crime News : बिहार के बक्सर में जिला उपभोक्ता फोरम ने गुरुवार को सहारा इंडिया के प्रबंध निदेशक समेत डुमरांव के शाखा प्रबंधक को तत्काल गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किया है।

    मामला सहारा इंडिया (Sahara India) में एक निवेशक के मामले की सुनवाई से जुड़ा है। सहारा इंडिया पर कोर्ट ने आदेश की अवमानना के मामले में दोनों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी को निर्देश दिया है।

    यह है पूरा मामला

    पूरे मामले की जानकारी देते हुए परिवादी के अधिवक्ता विष्णुदत्त द्विवेदी ने बताया कि डुमरांव के अयोध्या सिंह की गली निवासी सुदर्शन प्रसाद ने सहारा इंडिया डुमरांव शाखा में निवेश किए गए रुपये की प्राप्ति के लिए जिला उपभोक्ता आयोग में अपना परिवाद दाखिल किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.

    मामले की सुनवाई न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला उपभोक्ता आयोग वेद प्रकाश सिंह एवं सदस्य वरुण कुमार की खंडपीठ द्वारा की जा रही थी।

    मामले की सुनवाई तथा साक्ष्य की जांच के बाद आयोग ने सहारा इंडिया को दोषी करार दिया था। इस मामले में कोर्ट ने सहारा इंडिया को 45 दिनों के अंदर उपभोक्ता को ब्याज सहित चार लाख 14 हजार रुपये लौटाने का आदेश दिया था।

    नहीं लौटाई राशि

    45 दिनों की अवधि बीत जाने के बाद भी विपक्षियों ने शिकायतकर्ता की राशि जब नहीं लौटाई, तब परिवादी ने उक्त आदेश को लागू कराने के लिए जिला उपभोक्ता आयोग में आवेदन दाखिल किया।

    इसकी सुनवाई करते हुए न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला उपभोक्ता आयोग की खंडपीठ ने दोनों विपक्षियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।

    यह भी पढ़ें : Bihar News: बक्सर में मस्जिद के मौलवी को 20 साल की कैद, मदरसे में पढ़ने आई 14 वर्षीय बच्ची से किया था दुष्कर्म

    यह भी पढ़ें : Bihar News: पूर्व MLA पर जानलेवा बम हमले के मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, 17 साल बाद अशोक महतो रिहा