Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बक्सर में मौलवी को 20 साल की कैद, मदरसे में पढ़ने आई 14 वर्षीय बच्ची से किया था दुष्कर्म

    By Ashok Kumar SinghEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Thu, 09 Nov 2023 09:54 PM (IST)

    बिहार के बक्सर में एक मौलवी को 20 साल की कैद की सजा सुनाई गई है। मौलवी पर 2.30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा है। मौलवी ने मदरसे में पढ़ने आई 14 साल की ...और पढ़ें

    Hero Image
    बक्सर में मौलवी को 20 साल की कैद (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, बक्सर। धनसोईं थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्जिद में चल रहे मदरसे के मौलवी को नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में गुरुवार को पॉक्सो कोर्ट ने सजा सुनाई है। मौलवी को विभिन्न धाराओं में कुल 20 वर्ष कैद के अलावा कुल दो लाख 30 हजार रुपये जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई गई है। जुर्माना नहीं देने पर अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोक अभियोजक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि किसी कारण से आरोपित के कोर्ट नहीं आने की वजह से सजा की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई है। यह मामला 14 जनवरी 2021 का है।

    क्या है मामला?

    धनसोईं थाना क्षेत्र की एक मस्जिद में संचालित मदरसे में पढ़ने गई 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा को बहला-फुसला कर मदरसे के मौलवी इटाढ़ी निवासी शाहिद अंसारी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में धनसोईं थाना में कांड संख्या 07/21 के तहत घटना की शिकायत दर्ज कराई गई थी।

    इस मामले की सुनवाई एडीजे-6 मनकामेश्वर प्रसाद की कोर्ट में चल रही थी। घटना के तमाम साक्ष्य और गवाहों के बयान के बाद कोर्ट ने आरोपित मौलवी को दोषी पाते हुए सजा के बिंदु पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

    गुरुवार को कोर्ट ने आईपीसी की धारा 363 में पांच वर्ष कैद और 10 हजार रुपये जुर्माना, धारा 366ए में सात वर्ष कैद के अलावा 20 हजार जुर्माना, धारा 376 में 20 साल कैद के साथ एक लाख जुर्माना और पॉक्सो में 20 साल कैद और एक लाख जुर्माने की सजा सुनाई है। लोक अभियोजक ने बताया कि सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी।

    ये भी पढ़ें- Bihar News: पूर्व MLA पर जानलेवा बम हमले के मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, 17 साल अशोक महतो रिहा

    ये भी पढ़ें- बिहार में जालिम बाप बना हैवान! शराब के नशे में 3 साल की बेटी को उतारा मौत के घाट, वजह जान दंग रह जाएंगे आप