Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anil Kumar Property : बंदूक और रिवाल्वर के शौकीन हैं BSP कैंडिडेट, करोड़ों की है संपत्ति; फिर भी घर के कर्ज में डूबे

    Updated: Wed, 15 May 2024 04:29 PM (IST)

    बसपा ने बक्सर लोकसभा सीट से अनिल कुमार को अपना कैंडिडेट बनाया है। इस सीट से अनिल कुमार ने पर्चा भर दिया है। एफिडेविट के मुताबिक अनिल के पास बंदूक और रिवाल्वर है। करोड़ों की संपत्ति तो है लेकिन घर के लिए कर्ज लिया है। उन्होंने पटना और दिल्ली में दो फ्लैट होने की जानकारी दी है जिसकी मौजूदा कीमत लगभग 5.50 करोड़ रुपये बताई है।

    Hero Image
    बंदूक और रिवाल्वर के शौकीन हैं बसपा कैंडिडेट

    शुभ नारायण पाठक, बक्सर। Bihar Politics In Hindi बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार की पहचान बड़े व्यवसायी के रूप में है, लेकिन उनके संपत्ति हलफनामे में इसका अक्स नहीं दिखता है। उनके परिवार के पास खेती या उद्योग के लिए कोई जमीन नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने अपने हलफनामे में आखिरी वित्तीय वर्ष के लिए कुल आय 12,85,663 रुपये बताई है। उनकी पत्नी की कुल वार्षिक आय 8,13,825 रुपये है। उन्होंने नकदी, बैंक जमा, अन्य वित्तीय संस्थाओं में निवेश, शेयर, वाहन, आभूषण और शस्त्र सहित कुल 2,43,49,820 रुपये की चल संपत्ति खुद के पास बताई है।

    पत्नी के पास कुल 53,82,000 रुपये की चल संपत्ति है। बसपा प्रत्याशी के पास 12 बोर की डबल बैरल गन और .32 बोर की रिवाल्वर है। उनके पास पजेरो और जीएलई दो कारें हैं।

    उनके पास खेती योग्य जमीन नहीं है। उन्होंने पटना और दिल्ली में दो फ्लैट होने की जानकारी दी है, जिसकी मौजूदा कीमत लगभग 5.50 करोड़ रुपये बताई है। उनके नाम पर 1,17,04,670 रुपये का गृह ऋण है। उनके पास 11,03,750 रुपये आयकर का बकाया है।

    कई तरह के आपराधिक मामले

    उनके खिलाफ कई तरह के आपराधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं, जिनका विचारण अलग-अलग न्यायालय में चल रहा है। उनके खिलाफ बेल बांड में गलत दस्तावेज के दो मामले, आपराधिक धोखाधड़ी, मनी लांड्रिंग, मारपीट और जमीन विवाद में धोखाधड़ी जैसे कुल छह आपराधिक मामलों की जानकारी शपथ पत्र में दी गई है।

    पूर्व आइपीएस आनंद मिश्र और ददन ने दाखिल किया नया सेट

    भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी आनंद मिश्र ने मंगलवार को नामांकन पत्र का दूसरा सेट जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किया है। उन्होंने इससे पूर्व प्रक्रिया शुरू होने के पहले ही दिन सात मई को नामांकन पत्र का पहला सेट दाखिल किया था।

    इसके बाद आखिरी दिन भी एक सेट दाखिल किया गया है। इसमें उन्होंने एक अतिरिक्त बैंक खाते की जानकारी दी है। उनकी अचल संपत्ति के विवरण में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    उनके अलावा गत मंगलवार को दोबारा नामांकन दाखिल करने वालों में ददन यादव उर्फ ददन पहलवान का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने सात मई को दो सेट और 14 को भी दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।

    निरंजन कुमार राय नाम के प्रत्याशी ने सात, 10 और 14 मई को नामांकन पत्र का एक-एक सेट दाखिल किया है। निर्भय यादव ने 13 और 14 मई को एक-एक सेट नामांकन दाखिल किया है। भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने 10 और 13 मई को दो-दो सेट नामांकन पत्र दाखिल किया था।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar 11th Admission New Rule: जहां से पास की मैट्रिक परीक्षा, 11वीं में नामांकन भी वहीं लेना होगा

    Bihar Education Department Account Hack : बिहार के शिक्षा विभाग का X अकाउंट हैक, शातिरों ने नाम भी बदला; मची हलचल