Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar 11th Admission New Rule: जहां से पास की मैट्रिक परीक्षा, 11वीं में नामांकन भी वहीं लेना होगा

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 15 May 2024 03:52 PM (IST)

    जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 से 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए पोर्टल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सभी पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना की गई है ताकि उन पंचायतों के छात्र-छात्राओं को वर्ग 9-12 तक के अध्ययन में कोई असुविधा न हो और उन्हें अधिक दूरी तय कर दूर के विद्यालय में नामांकन लेने की बाध्यता नहीं रहे।

    Hero Image
    जहां से पास की मैट्रिक परीक्षा, 11वीं में नामांकन भी वहीं लेना होगा

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar 11th Class Admission Rule आठवीं पास छात्र-छात्राओं का नौवीं में अपनी ही पंचायत के स्कूलों में नामांकन का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इसी बीच विभाग ने एक और आदेश जारी कर दिया है। नए आदेश के अनुसार, 10वीं पास छात्र-छात्राओं को अपने ही विद्यालय में नामांकन कराना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष परिस्थिति में यदि कोई विद्यार्थी दूसरे विद्यालय में नामांकन कराना चाहेंगे तो जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र के आधार पर मौके पर नामांकन (स्पॉट एडमिशन) के दौरान 11वीं में दाखिला किया जा सकेगा।

    जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को इस संबंध में विस्तृत आदेश दिया है। दूसरी ओर घर से उस विद्यालय की दूरी कम है, जहां छात्र स्पॉट एडमिशन में नामांकन करना चाहता है, ताकि उस छात्र को अधिक दूरी तय करने की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।

    जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने पत्र में कहा कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 से 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए पोर्टल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सभी पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना की गई है, ताकि उन पंचायतों के छात्र-छात्राओं को वर्ग 9-12 तक के अध्ययन में कोई असुविधा न हो और उन्हें अधिक दूरी तय कर दूर के विद्यालय में नामांकन लेने की बाध्यता नहीं रहे।

    संबंधित विद्यालयों में शिक्षण कार्य की सुविधा हेतु बिहार लोक सेवा आयोग की अनुशंसा के आलोक में करीब एक लाख शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है। इस प्रकार प्रत्येक उत्क्रमित माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पर्याप्त संख्या में शिक्षक उपलब्ध हो गए हैं। ऐसे में उन स्कूलों में ही नामांकन होगा।

    ये भी पढ़ें- Bhagalpur Road Projects: 12.54 करोड़ से शुरू होगा सड़कों का निर्माण, 515 करोड़ की लागत से फोरलेन भी बनेगा

    ये भी पढ़ें- Heatwave Alert In Bihar: अगले दो दिनों में फिर चलेगा हीट वेव, वर्षा की कोई उम्मीद नहीं