Air Pollution: बिहार में बक्सर की हवा सबसे खराब, खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQ; सामने आई वजह
बिहार के बक्सर में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है जिससे लोग चिंतित हैं। बीते 24 घंटे में शहर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 278 दर्ज किया जा रहा है जो खराब की श्रेणी में आता है। रविवार को राज्य के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में बक्सर नंबर एक पर रहा। शहर में हवा की गुणवत्ता को बिगाड़ने में धूलकणों का अहम योगदान है।

ठोस कणों की अधिक मात्रा से प्रदूषित हो रही हवा
ईंधन के रूप में कोयले के इस्तेमाल से बढ़ती कार्बन मोनो आक्साइड
सुबह 11 बजे से बढ़ रही पीएम 2.5 की मात्रा
मोक्षधाम की ज्वाला तो नहीं बन रही वजह?
कृषि आधारित उद्योगों से भी बढ़ रहे धूलकण
तारीखवार एक्यूआई का हाल
-
19 जनवरी : 278 -
18 जनवरी : 293 -
17 जनवरी : 380 -
16 जनवरी : 325 -
15 जनवरी : 128 -
14 जनवरी : 113 -
13 जनवरी : 122 -
12 जनवरी : 133 -
11 जनवरी : 136
यह भी पढ़ें-

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।