Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rapid Train: आरा के बाद बक्सर को भी मिल सकती है रैपिड ट्रेन, रेलवे विभाग तक पहुंचा मामला; पढ़ लें ताजा अपडेट

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 03:30 PM (IST)

    बक्सर रेलवे स्टेशन से एक नई एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने की संभावना है जिससे पटना और जयनगर के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। पूर्व मध्य रेलवे ने जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल को बक्सर तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। यह वातानुकूलित ट्रेन मेट्रो जैसी सुविधाओं से लैस होगी और बक्सर और आरा के यात्रियों को काफी सुविधा प्रदान करेगी। इसके शुरू होने से यात्रियों को काफी लाभ होगा।

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, बक्सर। Bihar Rapid Train: बक्सर रेलवे स्टेशन से जल्द ही एक नई एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो सकती है। अभी केवल बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस यहां से चलती है।

    पूर्व मध्य रेलवे के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल को बक्सर तक विस्तारित किया जाएगा।

    इससे बक्सर और भोजपुर जिले के यात्रियों को पटना, मोकामा, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और जयनगर तक सीधी ट्रेन मिलेगी।

    यह प्रीमियम ट्रेन मेट्रो जैसी सुविधाओं से लैस है। सभी कोच वातानुकूलित हैं और बिना रिजर्वेशन अनारक्षित टिकट से यात्रा की जा सकती है।

    हालांकि, टिकट लेते समय वंदे मेट्रो का उल्लेख करना होगा, क्योंकि इसका किराया सामान्य ट्रेनों से थोड़ा अधिक होगा। ट्रेन का बाहरी लुक मेट्रो जैसा है और यह 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। इसमें आटोमेटिक डोर लाक, आरामदायक सीटें, मोबाइल चार्जिंग पाइंट और खड़े होने की पर्याप्त जगह है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयनगर-पटना का वर्तमान शेड्यूल

    नमो भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 94803-04) सुबह 5:28 बजे जयनगर से चलकर सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी और मोकामा होते हुए 10:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचती है।

    वापसी में यह 18:05 बजे पटना से चलकर 23:45 बजे जयनगर पहुंचती है। पटना में रखरखाव के बाद ट्रेन पांच घंटे रुकती है। इस समय का उपयोग और यात्रियों की सुविधा के लिए दानापुर मंडल ने बक्सर तक विस्तार का प्रस्ताव हाजीपुर मुख्यालय को भेजा है।

    बक्सर के लिए फायदेमंद

    विस्तार से बक्सर और आरा के करीब 600 यात्रियों को फायदा होगा। ट्रेन में 16 कोच हैं, जिनमें 2000 से अधिक यात्री सफर कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर दो अतिरिक्त कोच जोड़े जा सकते हैं। इससे बक्सर से पटना लौटने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी और लंबी दूरी की ट्रेनों में अनधिकृत यात्रा पर रोक लगेगी।

    बक्सर स्टेशन की स्थिति

    बक्सर रेलवे स्टेशन पर करीब 120 ट्रेनें रुकती हैं, जिनमें एक जनशताब्दी, एक वंदे भारत, दो गरीब रथ, 27 मेल-एक्सप्रेस, नौ आन डिमांड और अन्य स्पेशल-सुपरफास्ट ट्रेनें शामिल हैं। चार ट्रेनें बक्सर से शुरू और खत्म होती हैं, जिनमें एक एक्सप्रेस और बाकी लोकल मेमू ट्रेनें हैं।

    इस ट्रेन के बक्सर तक विस्तार की मांग लंबे समय से आरा और बक्सर के लोग कर रहे हैं। बोर्ड की मंजूरी मिलने पर यह योजना इसी महीने शुरू हो सकती है।